17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar : सिद्धार्थ ने पलटा केके पाठक का आदेश, दी शिक्षकों को बड़ी राहत

बिहार में केके पाठक के आदेश का पलटा गया है. कार्यभारी शिक्षा सचिव ने लियमित निरीक्षण के आदेश को बदलकर सप्ताह में तीन दिन कर दिया है.

बिहार के शिक्षा सचिव केके पाठक इस वक्त लंबी छुट्टी पर हैं. इस बीच उनका कार्यभार एस सिद्धर्थ को सौंपा गया है. कार्यभार संभालने से लेकर अबतक वह एक एक कर ऐसे आदेश जारी कर रहे हैं जो केके पाठक के आदेशों को बदलने का काम कर रहा है. पहले स्कूल शिक्षकों के समय में बदलाव और अब उन्होंने एक नया आदेश जारी कर दिया है. इस नए आदेश के अनुसार अब बिहार के स्कूलों में हर दिन होने वाला निरीक्षण केवल सप्ताह में तीन दिनों तक ही होगा. इस नए आदेश के साथ शिक्षकों को बहुत बड़ी राहत मिली है. लेकिन प्रतिदिन निरीक्षण होने से शिक्षक समय पर स्कूल आने लगे थे. वहीं, बच्चों की उपस्थति भी बढ़ गइ थी. चूंकि केके पाठक का आदेश था कि जो बच्चे लंबे समय तक स्कूल से गायब रहेंगे उनका नाम काट दिया जायेगा. इस नए आदेश से शिक्षकों को राहत जरूर मिली है लेकिन डर सता रहा है कि मुश्किल से पटरी पर आई ये आदत फिर से खराब न हो जाए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें