21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ISRO URSC Result 2024 आउट, ऐसे करे चेक

ISRO URSC Results For Scientist And Other Posts Released : साइंटिस्ट, इंजीनियर और टेक्नीशियन समेत कई पदों पर हुई भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए गए हैं, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट isro.gov.in के माध्यम से परिणाम देख सकते हैं.

ISRO URSC Results For Scientist And Other Posts Released : भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने वैज्ञानिक, इंजीनियर और तकनीशियन बी सहित विभिन्न पदों के लिए भर्ती परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं. कंप्यूटर-आधारित परीक्षण (सीबीटी) 18 अप्रैल, 2024 को आयोजित किया गया था.परीक्षा के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट isro.gov.in पर जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर ऐक्टिव लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं.

ISRO URSC Results For Scientist And Other Posts Released : कुल 224 रिक्त पद भरे जायेगें

इसरो भर्ती परीक्षा के माध्यम से 224 रिक्त पद भरे जायेगें.भर्ती परीक्षा में कुल 60 ऑब्जेक्टिव प्रश्नों के साथ एक लिखित परीक्षा भी आयोजित की गई थी. परीक्षा कुल 100 अंकों का था, जो 1 घंटे 30 मिनट के अन्तराल तक आयोजित की गई. परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से रिजल्ट की जांच कर सकते हैं.

Also Read : Top 5 Best Journalism College : मीडिया के क्षेत्र में बनाना चाहते हैं बेहतर करियर, तो इन संस्थान में लें एडमिशन

ISRO URSC Results For Scientist And Other Posts Released : चयन प्रक्रिया

●स्किल टेस्ट के लिए शॉर्टलिस्टिंग के लिए लिखित परीक्षा के सभी 4 पार्ट्स में उम्मीदवारों के टोटल मार्क्स को कंसीडर किया जाएगा.

●लिखित परीक्षा के अंकों में बराबरी की स्थिति में, एकेडमिक रिकॉर्ड्स के योग्यता के अंतर्गत एकेडमिक क्वालिफिकेशन मार्क्स के द्वारा टाई-ब्रेक किया जाएगा.

●लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को 1:10 के अनुपात में स्किल टेस्ट के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.

Also Read : UG NEET 2024 के रिजल्ट गड़बड़ी का आरोप, 67 विद्यार्थियों को 720 में 720 अंक मिलने पर उठे सवाल

इसरो यूआरएससी परिणाम 2024 कैसे डाउनलोड करें

●इसरो की आधिकारिक वेबसाइट isro.gov.in को ओपन करें.

●होमपेज पर “करियर” टैब पर क्लिक करें.

●आपको इसरो भर्ती पृष्ठ पर पुनः निर्देशित किया जाएगा.

●रिजल्ट देखने के लिए संबंधित लिंक पर क्लिक करें.

●रिजल्ट पीडीएफ फाइल के साथ एक नया टैब खुलेगा.

●रिजल्ट देखें और इसे डाउनलोड करें.

●आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंटआउट निकाल लें.

परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार, नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट को चेक करते रहें.

Also Read : UPSC NDA 2 Exam 2024 : यूपीएससी ने एनडीए 2 परीक्षा के लिए खोले करेक्शन विंडो, जानें डिटेल्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें