14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

T20 World Cup: अमेरिका से शर्मनाक हार पर आया पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का बयान

T20 World Cup: गुरुवार को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को अमेरिका के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा. मैच के बाद कप्तान बाबर आजम ने अपनी कमियां गिनाते हुए कहा कि हमने हर मोर्चे पर खराब प्रदर्शन किया. अमेरिकी टीम वाकई अच्छा खेली.

T20 World Cup 2024: गुरुवार को दिन पाकिस्तान के लिए काफी खराब रहा. कप्तान बाबर आजम और उनकी पूरी टीम इस दिन को कभी नहीं भूल पाएगी. टी20 वर्ल्ड कप 2024 की मेजबान अमेरिका ने सुपर ओवर तक चले रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को हरा दिया. हार के बाद पाक कप्तान बाबर आजम ने अपनी कमियों के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने शुरुआती हार के बाद खेल के निर्णायक मोड़ का खुलासा किया. पहले बल्लेबाजी के लिए ​​जब बाबर और शादाब खान क्रीज पर थे, उस समय पाकिस्तान 26/3 पर लड़खड़ा गई थी. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 72 रनों की शानदार साझेदारी करके अपने डूबते जहाज को संभाला. लेकिन पाकिस्तान 159 पर सिमट गई.

बाबर आजम ने कही यह बात

बाबर आजम ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पहले छह ओवरों में गेंद टिकी हुई थी और स्विंग कर रही थी. लेकिन हम जितनी अधिक साझेदारियां बनाते, हमारे लिए उतना ही बेहतर होता. जब शादाब और मैंने साझेदारी शुरू की तो हमें गति मिली. मुझे लगता है कि जब हमने लगातार विकेट गंवाए, तो वह निर्णायक मोड़ था. हमने इसकी वजह से अपनी गति खो दी. अमेरिकी टीम के खिलाफ अपरिचित परिस्थितियों ने पाकिस्तान की हार में प्रमुख भूमिका निभाई. बल्लेबाजों को परेशानी हुई और तेज गेंदबाज वह लय हासिल नहीं कर पाए.

T20 World Cup: पाक को हराकर अमेरिका ने रचा इतिहास, Video में देखें सुपर ओवर का पूरा रोमांच

T20 World Cup: न्यूयॉर्क की पिच पर आया ICC का बयान, कहा – हम सुधार का हर संभव प्रयास कर रहे हैं

पाकिस्तान की फिल्डिंग काफी खराब

इसके अलावा फील्डरों की गलत फील्डिंग से अमेरिका को अंतिम ओवर तक दबाव महसूस नहीं हुआ. बाबर ने खेल के तीनों विभागों में उनके प्रदर्शन का आकलन किया और कहा कि हम तीनों विभागों में अच्छा नहीं खेल रहे हैं. गेंदबाजी में हम उनसे बेहतर थे लेकिन हम पहले छह ओवरों में विकेट नहीं ले पाए. बीच के ओवरों में आपके स्पिनर विकेट नहीं ले पा रहे हैं, तो दबाव बनेगा ही. लेकिन मुझे लगता है कि जिस तरह से उन्होंने सुपर ओवर में खेल खत्म किया, उसका श्रेय अमेरिकी टीम को जाता है. यह कोई बहाना नहीं है कि उन्होंने अच्छा खेला. मुझे लगता है कि हमने खराब खेला.

सुपर ओवर में 5 रन से जीता अमेरिका

सुपर ओवर की बात करें तो पाकिस्तान की ओर से गेंदबाजी के लिए मोहम्मद आमीर आए और उन्होंने कई वाइड गेंदें फेंकी. अमेरिका 18 रन बनाने में सफल रहा. इसमें पाकिस्तानी फिल्डरों की भूमिका भी महत्वपूर्ण रही. उन्होंने ओवरथ्रो में भी रन लुटाए. अमेरिका की ओर से गेंदबाजी करने आए सौरभ नेत्रवरकर ने कमाल का धैर्य दिखाया. वाइड गेंदें इन्होंने भी फेंके, लेकिन पाकिस्तान को 13 रनों पर रोक दिया और पांच रन से अमेरिका ने मैच अपने नाम कर लिया. इस जीत के बाद अमेरिकी टीम की काफी सराहना हो रही है, जबकि पाकिस्तान को आलोचनाएं छेलनी पड़ रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें