22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dumka News: कार में ड्राइवर को जलाने के मामले में जरमुंडी पुलिस ने 5 को किया गिरफ्तार, ऐसे पहुंची अपराधियों तक

Dumka News: दुमका जिले के चंदना गांव के पास एक ड्राइवर को कार में जलाने के मामले में जरमुंडी पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ जारी है.

Dumka News: दुमका जिले के जरमुंडी थाना अंतर्गत चंदना गांव के पास कार समेत ड्राइवर को जलाने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करते हुए केस का खुलासा किया है. 5 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है.

Dumka की जरमुंडी पुलिस कुछ भी कहने से बच रही

जरमुंडी थाना की पुलिस अभी भी इस मामले में कुछ कहने से बच रही है. पुलिस का कहना है कि अनुसंधान प्रभावित हो सकता है. सूत्रों की मानें, तो पुलिस को यह सफलता अत्याधुनिक तकनीक के माध्यम से हाथ लगी है. इस मामले में जरमुंडी थाना पुलिस 4 संदिग्धों को पकड़कर गुप्त स्थान पर पूछताछ कर रही है.

  • कार सहित जिंदा जलाने से पहले ड्राइवर की गोली मारकर की गई थी हत्या
  • जरमुंडी पुलिस संदिग्धों को गुप्त स्थान पर रखकर मामले का उद्भेदन में जुटी हुई है
  • जरमुंडी थाना क्षेत्र के चंदना गांव के पास 22 मई की रात को हुई थी घटना

एसपी, एसडीपीओ ने की आरोपियों से पूछताछ

बृहस्पतिवार (6 जून) की रात को पुलिस अधीक्षक पीताम्बर खेरवार, एसडीपीओ संतोष कुमार भी आरोपियों से पूछताछ कर चुके हैं. विश्वस्त सूत्र बता रहे हैं कि आरोपियों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. मामले के उद्भेदन में बताया जा रहा है कि पुलिस द्वारा गठित एसआईटी ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर जरमुंडी थाना के चंदना गांव से 4 युवकों एवं लुसीटांड़ गांव से एक युवक को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है.

पहले गोली मारी, फिर वाहन सहित जलाया

बताया जा रहा है कि इस घटना को फिल्मी अंदाज में अंजाम दिया गया. चालक मोहन दास को कार में जलाने से पहले गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई. जली हुई कार में मिले रिवॉल्वर और गोली का खोखा के बारे में गिरफ्तार किए गए युवकों ने युवकों ने बताया कि चालक की हत्या में प्रयुक्त हथियार (रिवॉल्वर) को उन्होंने लूसीटांड़ गांव के एक युवक से खरीदा था.

हथियार बेचने वाले युवक को लूसीटांड़ से किया गिरफ्तार

युवकों की निशानदेही पर जरमुंडी पुलिस ने हथियार बेचने वाले युवक को भी लूसीटांड़ गांव से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपित युवकों ने दोमुहानी गांव के भी एक युवक का नाम बताया है. पुलिस जब गांव पहुंची, तो युवक गांव में नहीं मिला. पुलिस सभी चारों आरोपितों और एक हथियार बेचने वाले युवक से बारी-बारी से पूछताछ कर रही है.

जमीन विवाद की वजह से आरोपियों और मृतक में थी रंजिश

आरोपित युवकों ने बताया है कि मृतक चालक मोहन दास उसका गोतिया भी है. उससे जमीन विवाद को लेकर पुरानी रंजिश थी. घटना को अंजाम देने के पूर्व मोहन दास व कार का पीछा नोनीहाट से किया जा रहा था.

दो कट्ठा जमीन के विवाद में हुई थी मोहन दास की हत्या

बताया जाता है कि गांव में दो कट्ठा जमीन के विवाद का मामला था. इसको लेकर मृतक व आरोपित युवकों के परिवार में विवाद था. मामले से जुड़े सभी संभावित बिंदुओं पर पुलिस गहन जांच कर रही है. मामले में आरोपियों द्वारा घटना में प्रयुक्त काले रंग की मोटरसाइकिल भी जप्त कर ली है. बताया जा रहा है कि 22 मई को गांव के समीप चंदना गांव के युवक ने बाईक से पीछा करके स्कॉर्पियो को रुकवाया. उसके बाद उसे सीट पर ही गोली मार दी. फिर पेट्रोल डालकर कार को जला दिया.

क्या है पूरा मामला

जरमुंडी थाना अंतर्गत कुशमाहा चिकनिया और चंदना गांव के बीच कच्ची सड़क पर 22 मई तड़के करीब 3 बजे मोहन दास (56) समेत एक कार जलकर खाक हो गई. इस मामले में 23 मई को रांची से 5 सदस्यीय फॉरेंसिक टीम जांच के लिए चंदना गांव पहुंची. पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार के निर्देश पर जरमुंडी एसडीपीओ संतोष कुमार, पुलिस निरीक्षक सत्यम कुमार सहित पुलिस टीम पड़ताल में जुटी. मृतक की पत्नी माधुरी देवी ने षड्यंत्र के तहत पति की हत्या कर शव को कार में जलाने की आशंका व्यक्त की थी. मृतक के पुत्र संजय दास ने लिखित शिकायत कर कारवाई की मांग की थी.

इसे भी पढ़ें

झारखंड के दुमका में स्कॉर्पियो सहित उसका चालक जिंदा जला, जानें कैसे हुआ हादसा

ट्रक व स्कॉर्पियो की आमने-सामने हुई टक्कर, छह जख्मी, तीन गंभीर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें