7 जून- फ़ोटो -7- कार्य स्थल पर खुदाई करता जेसीबी राजपुर . प्रखंड के तियरा पंचायत अंतर्गत अकोढ़ी सखुआना के बधार में करहा सफाई के नाम पर अवैध तरीके से मिट्टी की हो रही खुदाई पर सीओ डॉक्टर शोभा कुमारी ने रोक लगा दिया है. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार अकोढ़ी मुख्य नहर से पुरैनी गांव के बधार तक जाने वाले करहा में मिट्टी भर जाने से ग्रामीणों द्वारा जेसीबी चलाकर मिट्टी की खुदाई की जा रही थी. जिसकी शिकायत गांव के किसी व्यक्ति द्वारा जिला के खनन विभाग को दी गयी. जहां से प्राप्त सूचना के बाद सीओ डॉक्टर शोभा कुमारी ने स्थल पर संबंधित हल्का कर्मचारी को भेज कर जांच कराया. जहां जांच में सही पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से मिट्टी खुदाई पर रोक लगा दिया है. इन्होंने बताया कि मानक से अधिक गहरा खुदाई होने पर अधिक गड्ढा हो गया है. जबकि बगल से ही पक्की सड़क है. जिस रास्ते से अक्सर लोगों का आना-जाना है. बरसात के दिनों में पानी अधिक हो जाने पर किसी भी व्यक्ति के गिर जाने पर वह पानी में डूब सकता है. साथ ही इस मिट्टी की खुदाई कर इसकी बिक्री भी की जा रही थी. जिसकी जांच की जाएगी. किसानों ने आपत्ति जताते हुए कहा कि करहा की सफाई नहीं होने से खेतों तक पानी की पहुंच नहीं होगी. जिस पर इन्होंने सुझाव दिया कि मनरेगा योजना से करहा की सफाई कराई जायेगी. इसके लिए विभाग को लिखित आवेदन देना होगा. फिलहाल मिट्टी का खुदाई का काम बंद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है