प्रतिनिधि, मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय के संबद्ध महाविद्यालय सरस्वती एकलव्य कॉलेज, जमुई को कला, विज्ञान व वाणिज्य तीनों संकायों में सरकार से स्थायी संबंधन मिल गया है. इसे लेकर शिक्षा विभाग के पत्र के अनुसार विश्वविद्यालय द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गयी है. बता दें कि एसएई कॉलेज को सरकार से कला संकाय के 17 विषयों हिंदी, उर्दू, अंग्रेजी, संस्कृत, पॉलिटिकल साइंस, इतिहास, प्राचीन भारतीय इतिहास, साइकोलॉजी, भूगोल, सोसोलॉजी, इकोनॉमिक्स, गणित, फिलॉस्फी, होम साइंस, गृहविज्ञान, संगीत, गांधीयन विचार और आईआरपीएम, विज्ञान संकाय के 5 विषय भौतिकी, रसायनशास्त्र, जुलॉजी, बॉटनी और गणित तथा कॉमर्स संकाय के सभी विषयों में स्थायी संबंधन दिया गया है. कुलसचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर ने बताया कि सरकार से स्थायी संबंधन मिलने के बाद कुलपति के निर्देशानुसार विश्वविद्यालय द्वारा भी अधिसूचना जारी कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है