जोकीहाट. बाल विकास परियोजना कार्यालय जोकीहाट में कर्मियों की कमी के कारण स्थिति दिनों-दिन बिगड़ती जा रही है. कार्यालय में शुक्रवार को सन्नाटा पसरा था. सीडीपीओ अहमद रजा खान बीमार हैं व डाटा आपरेटर सौरभ कुमार नहीं आए हैं. एकमात्र लिपिक चंदू प्रसाद उपस्थित थे. एक लिपिक के सहारे 325 आंगनबाड़ी केंद्रों का काम चल रहा है. आश्चर्य की बात यह है कि चंदू प्रसाद की तीन दिन प्रतिनियुक्ति जिला प्रोग्राम कार्यालय अररिया में की गयी है. यह प्रतिनियुक्ति वर्ष 2019 से ही है. चंदू प्रसाद तीन दिन जोकीहाट बाल विकास कार्यालय में और तीन दिन जिला आइसीडीएस कार्यालय में काम करते हैं. मालूम हो कि जोकीहाट प्रखंड में 325 आंगनबाड़ी केंद्र हैं. कर्मियों की कमी के कारण कार्य निष्पादन में सेविकाओं को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. मालूम हो कि सीडीपीओ अहमद रजा खान का पदस्थापना जोकीहाट व अतिरिक्त प्रभार नरपतगंज प्रखंड का भी है जिससे बाल विकास कार्यालय की स्थिति कैसे चल रही होगी इसे स्वयं भी कोई समझ सकता है. कर्मियों की कमी के कारण आंगनबाड़ी केंद्रों में सामान वितरण समय पर नहीं हो पाता है. मालूम हो कि एलएस भी कब आती हैं और कब जाती हैं इसका कोई माई-बाप नहीं है. इससे बाल विकास केंद्र के संचालन पर भी बुरा प्रभाव पड़ रहा है. सेविकाओं का कहना है कि डाटा आपरेटर की उदासीनता के कारण मानदेय व अनुपस्थिति विवरणी समय पर अपलोड नहीं हो सकता है. कहना है कि कन्या उत्थान योजना, गर्भवती व धात्री को लाभ से संबंधित कागजात अपलोड नहीं हो पाने से समय पर लाभुकों को लाभ नहीं मिलता है. बाल विकास कार्यालय की दिनों-दिन बिगड़ती स्थिति की चर्चा सरेआम हो रही है. वहीं सीडीपीओ अहमद रजा खान का मोबाइल दो दिनों से स्विच ऑफ था. शुक्रवार को व्हाट्सएप पर पूछने पर बताया कि वे अस्वस्थ हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है