13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों को कृषि योजनाओं के बारे में कराया अवगत

सदर प्रखंड के सभागार में शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय खरीफ महोत्सव का आयोजन किया गया.

लखीसराय. सदर प्रखंड के सभागार में शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय खरीफ महोत्सव का आयोजन किया गया. महोत्सव का उद्घाटन प्रखंड कृषि पदाधिकारी अवधेश कुमार पंचायत समिति सदस्य विनोद कुमार शाह, मणिकांत कुमार समेत अन्य लोगों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया गया. महोत्सव के दौरान किसानों को खरीफ फसल के धान के बीज के अनुदान के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी. कृषि समन्वयक कृष्ण किशोर कुमार ने किसानों को बताया कि मुख्यमंत्री बीज ग्राम, मुख्यमंत्री तीव्र विस्तार बीज योजना, 10 वर्ष से कम एवं 10 वर्ष से अधिक बीज पर अनुदान की विस्तृत जानकारी दी गयी है. इसके साथ ही किसानों को धान के बीच की फसल लगाने हेतु बिचड़ा गिराने से लेकर धान के तैयार हो जाने तक विस्तृत जानकारी देते हुए किसानों को कृषि विभाग से लाभान्वित होने की सलाह दी. वहीं परंपरागत खेती के योजनाओं के बारे में भी महोत्सव में बताया गया. इसके साथ ही मोटा अनाज में चीना, ज्वार, बाजरा, मक्का के बीज उपलब्ध होने के बारे में जानकारी दी गयी. मोटा अनाज के लिए अलग-अलग क्लस्टर पर जिन किसानों से आवेदन लेकर ऑनलाइन कराया गया है. उन्हें बीज उपलब्ध कराया जायेगा. महोत्सव में यांत्रीकरण के बारे में भी बताया गया. किसानों को कहा गया कि जो किसान पहले आवेदन ऑनलाइन करायेंगे. उन किसानों को पहले यंत्र उपलब्ध कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि कुछ दिन में यंत्र का पोर्टल खुलना है. जिस पर किसानों के द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया जाना है. जैविक विधि से खेती करने वाले किसान के समूह को आत्मा के द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षण कार्यक्रम जिले से बाहर में भी कराया जायेगा. वहीं ड्रिप स्प्रिंकलर, ग्राम मंडी, प्याज के गोदाम पर अनुदान की राशि को लेकर विस्तृत जानकारी दी गयी. बागवानी को लेकर बताया गया कि केला, पपीता, आम आदि के पौधे लगाने को लेकर भी जानकारी दी गयी. महोत्सव में किसी समन्वयक विकास कुमार, सुनील कुमार, रत्नेश कुमार, निरंजन कुमार समेत अन्य कृषि विभाग के कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें