प्रतिनिधि, मुंगेर. जिले के संग्रामपुर प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय झिट्टी में फर्जी दस्तावेज के आधार पर कार्यरत नियोजित शिक्षिका नेहा कुमारी को डीईओ के निर्देशानुसार बीईओ द्वारा सेवामुक्त कर दिया गया है. वहीं शिक्षिका को सेवामुक्त किये जाने को लेकर बीईओ द्वारा पत्र भी जारी कर दिया गया है. बताया गया कि स्थानीय निकाय शिक्षक सक्षमता परीक्षा 2024 (प्रथम) में चयनित अभ्यर्थियों का विभाग द्वारा दस्तावेज भौतिक सत्यापन किया गया था. इसमें विभागीय निर्देशानुसार गठित जांच कमेटी द्वारा 10 से 15 अप्रैल के बीच सभी चयनित अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच की गयी. इस क्रम में कुल 15 नियोजित शिक्षक अभ्यार्थियों का प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया था. इसमें मध्य विद्यालय झिट्टी की शिक्षिका नेहा कुमारी का दस्तावेज फर्जी पाया गया. इसे लेकर डीईओ द्वारा बीईओ को पत्र लिखकर शिक्षिका नेहा कुमारी के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. बीईओ कमलेश कुमार ने बताया कि डीईओ के निर्देश पर नियोजित शिक्षिका नेहा कुमारी को सेवामुक्त कर दिया गया है. इसके लिये पत्र भी जारी कर दिया गया है. साथ ही शिक्षिका के संबंधित नियोजन ईकाई को शिक्षिका के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है