20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एडमिशन अलर्ट : विवि व कॉलेजों में विभिन्न कोर्स में नामांकन के लिए शुरू हुई प्रक्रिया

एडमिशन अलर्ट : विवि व कॉलेजों में विभिन्न कोर्स में नामांकन के लिए शुरू हुई प्रक्रिया

मुजफ्फरपुर. बीआरएबीयू के विभिन्न कॉलेजाें व विभागों में संचालित काेर्स में नामांकन के लिए प्रक्रिया चल रही है. इसके लिए अलग-अलग तिथि निर्धारित की गयी है. छात्र-छात्राएं ऑनलाइन व ऑफलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं. कुछ कोर्स में प्रवेश परीक्षा तो कुछ में अंकों के आधार पर मेधा सूची जारी कर दाखिला दिया जायेगा. बिहार बोर्ड, सीबीएसइ व अन्य बोर्ड की ओर से परिणाम जारी किए जाने के बाद जून में नामांकन की प्रक्रिया पूरी करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. —- एमबीए की 90 सीटों पर प्रवेश परीक्षा से नामांकन मुजफ्फरपुर. विवि के वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग में संचालित एमबीए काेर्स में सत्र 2024-26 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हाे गयी है. विद्यार्थी 30 जून तक आवेदन कर सकते हैं. काेर्स के निदेशक प्राे.सैयद आले मुज्तबा ने बताया कि ऑफलाइन मोड में विभाग से आवेदन पत्र प्राप्त किया जा सकता है. एमबीए सत्र 2024-26 में नामांकन के लिए 90 सीटें उपलब्ध हैं. जुलाई के पहले सप्ताह में प्रवेश परीक्षा होगी. इसके बाद चुने गए स्टूडेंट्स दाखिला ले सकेंगे. —————— बीएमसी में नामांकन के लिए 20 तक आवेदन : मुजफ्फरपुर. एलएस कॉलेज में संचालित स्नातक स्तरीय पाठ्यक्रम बैचलर ऑफ मास कम्युनिकेशन कोर्स में नामांकन को लेकर आवेदन लिया जा रहा है. विभाग से ऑफलाइन मोड में आवेदन प्राप्त किया जा सकता है. इसके लिए आवेदन की तिथि 20 जून तय की गयी है. इसके बाद मेधा सूची जारी होगी. कोर्स समन्वयक प्रो. राजीव कुमार ने बताया कि इस कोर्स के लिए 50 सीटें निर्धारित हैं. उन्होंने बताया कि इस कोर्स में विद्यार्थियों को पत्रकारिता व जनसंचार की पढ़ाई करायी जाती है. इसके लिए अत्याधुनिक लैब से लेकर अन्य सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं. इंटर में प्राप्त अंकों के आधार पर नामांकन लिया जाएगा. —— रशियन कोर्स के लिए 30 तक ऑनलाइन आवेदन मुजफ्फरपुर. विवि के रशियन विभाग में संचालित रशियन कोर्स में दाखिले के लिए प्रक्रिया शुरू हो गयी है. छात्र-छात्राएं 30 जून तक विवि की वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं. यहां तीन प्रकार के कोर्स संचालित हो रहे हैं. इसमें सर्टिफिकेट इन रशियन, डिप्लोमा इन रशियन व पीजी डिप्लोमा इन रशियन कोर्स शामिल है. सर्टिफिकेट कोर्स के लिए अर्हता 12वीं उत्तीर्ण है. डिप्लोमा के लिए 12वीं के साथ रशियन का सर्टिफिकेट कोर्स होना चाहिए. ये दोनों कोर्स दो-दो सेमेस्टर के हैं. वहीं पीजी डिप्लोमा कोर्स चार सेमेस्टर का है.सभी कोर्स के लिए 40-40 सीटें तय की गयी हैं. —– बिलीस कोर्स के लिए 20 तक कर सकेंगे आवेदन मुजफ्फरपुर. एलएस कॉलेज में संचालित बैचलर ऑफ लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस कोर्स में नामांकन के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है. 20 जून तक छात्र-छात्राएं इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रवेश परीक्षा के आधार पर नामांकन की प्रक्रिया होगी. कॉलेज के गांधी उद्यान से सटे कार्यालय से फॉर्म प्राप्त किया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें