कतरास
. दुमका के नवनिर्वाचित सांसद नलिन सोरेने कहा कि हाइकोर्ट रांची का बेंच दुमका लाना उनकी प्राथमिकता होगी. इससे दुमका के लोगों को रांची नहीं जाना पड़ेगा. लोगों को काफी सहूलियत होगी. श्री सोरेन शुक्रवार को अपनी पत्नी दुमका जिला परिषद अध्यक्ष जोयस बेसरा के साथ कतरास कपड़ा पट्टी स्थित पंडित अजय शर्मा के आवास पहुंचे थे. यहां दंपती ने पूजा-अर्चना की. पत्रकारों से बात करते हुए नलिन सोरेन ने कहा कि सात बार से लगातार विधायक रहा. पहली बार सांसद बना हूं. अलग झारखंड राज्य की लड़ाई में शिबू सोरेन के नेतृत्व में लड़ा. उसी का परिणाम है कि आज सांसद हूं. उन्होंने कहा कि हम आभारी हैं, झामुमो का, जिन्होंने मुझे दुमका से प्रत्याशी बनाया. गुरुजी के आशीर्वाद से चुनाव जीता हूं. कहा कि इंडिया गठबंधन पूरे राज्य में मजबूती के साथ चुनाव में खडा रहा. कहा कि हम शिबू सोरेन के मार्गदर्शन में दुमका का विकास करेंगे, ताकि क्षेत्र की जनता खुशहाल रहे. दुमका लोकसभा क्षेत्र में जो भी विकास का काम होगा, वह करेंगे. क्षेत्र की जनता की बेरोजगारी दूर करने तथा कृषकों के लिए 365 दिन खड़ा रहूंगा. दुमका में हाईकोर्ट का बेंच लाना प्राथमिकता होगी. मौके पर संजय केजरीवाल, मागा राम दे, प्रेम कुमार मौर्य, मुखिया महेश पटवारी, नमन अग्रवाल, पंकज मोदी, राजेश केडिया, शुभम अग्रवाल, पप्पू राजगढ़िया आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है