13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक की ठोकर से महिला सहित चालक जख्मी

थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनियां वार्ड नंबर 12 में गुरुवार की देर शाम बाइक की ठोकर से एक महिला सहित बाइक चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गये

त्रिवेणीगंज. थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनियां वार्ड नंबर 12 में गुरुवार की देर शाम बाइक की ठोकर से एक महिला सहित बाइक चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जिन्हें ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज भेजा गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक द्वारा गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया गया. जानकारी अनुसार 55 वर्षीया गायत्री देवी दूध लेकर अपने घर की ओर जा रही थी. इसी दौरान जदिया वार्ड नंबर 11 निवासी नीतीश कुमार भी बाइक पर सवार होकर जदिया से लक्ष्मीनियां चौक की ओर जा रहा था. इसी क्रम में लक्ष्मीनियां वार्ड नंबर 12 में मुख्य सड़क पर बिहारी कामत के घर के समीप बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी गायत्री देवी को जोरदार ठोकर मार दिया. जिससे महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई. इस दौरान बाइक चालक भी गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. राहगीरों व आसपास के लोगों द्वारा दोनों जख्मियों को उपचार हेतु अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज में भर्ती कराया गया. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया गया. जहां दोनों की हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें