संवाददाता, देवघर
. बाबा मंदिर के महंत सरदार पंडा श्रीश्री गुलाबनंद ओझा की अध्यक्षता में सलाहकार कमेटी की एक बैठक हुई. बैठक में मंदिर से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की गयी. इसके बाद सदस्यों ने बाबा मंदिर परिसर का निरीक्षण किया और सुलभ जलार्पण कराने के लिए उपायों पर चिंतन किया. कमेटी के सदस्यों ने ओवरब्रिज तथा टी जंक्शन एवं भक्तों तथा पुरोहितों को होने वाली परेशानी तथा इसके निदान के बारे में भी रिपोर्ट तैयार की है. ये लोग बाबा मंदिर प्रशासक सह डीसी से मुलाकात कर आने वाले श्रावणी मेला में सुलभ जलार्पण तथा भीड़ प्रबंधन को लेकर अपना सुझाव देंगे. टीम में मुख्य रूप से पंडा धर्मरक्षिणी सभा के महामंत्री निर्मल झा मंटू, उपाध्यक्ष चंद्रशेखर खवाड़े, दुर्लभ मिश्रा, पन्ना लाल मिश्र, सरदार पंडा के प्रतिनिधि सच्चिदानंद झा आदि मौजूद थे. मिली जानकारी के अनुसार समिति डीसी के साथ पत्राचार कर मुलाकात के लिए समय तय करने के बाद रिपोर्ट रख सुझाव देगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है