झंझारपुर. नगर परिषद सभागार में जल जमाव को लेकर होने वाली बैठक में सदस्यों के नहीं पहुंचने के कारण स्थगित कर दिया गया. नगर परिषद के उपमुख्य पार्षद सहित 25 वार्ड पार्षद बैठक का बहिष्कार किया. नगर परिषद में 27 वार्ड पार्षद व उप मुख्य पार्षद एवं मुख्य पार्षद सहित 29 सदस्य हैं. बैठक में मुख्य पार्षद बबीता शर्मा, वार्ड 25 के वार्ड पार्षद शिव चौपाल एवं वार्ड तीन के वार्ड पार्षद दुर्गा राय ही बैठक में शामिल होने पहुंचे थे. उपमुख्य पार्षद सहित अन्य पार्षद के नहीं पहुंचने के कारण मुख्य पार्षद बबीता शर्मा ने काफी इंतजार के बाद बैठक को स्थगित कर दिया. कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि 3 जून को उन्हें 18 वार्ड पार्षदों का हस्ताक्षर युक्त आवेदन मुहैया कराया गया था. जिसमें जल जमाव के साथ विकास मुद्दा को भी इस बैठक में शामिल करने की बात कही गई थी. आवेदन को मुख्य पार्षद को प्रतिवेदित कर दिया गया था. लेकिन उनकी कोई प्रतिक्रिया नहीं आने के कारण यह बैठक जल जमाव पर ही आयोजित करनी थी. पूर्व मुख्य पार्षद वीरेंद्र नारायण भंडारी ने कहा कि विकासात्मक पर बहस से अध्यक्ष किनारा करना चाहते हैं. लेकिन सदस्य जल जमाव के साथ विकास की भी बात करनी चाहती है. जिसके कारण सभी सदस्य बैठक का बहिष्कार किया है. वहीं मुख्य पार्षद बबीता शर्मा ने कहा कि बैठक में शामिल नहीं होना एक राजनीति के तहत किया गया है. अब वह चुप नहीं बैठेंगे. उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी समस्या झंझारपुर के लिए जल जमाव है. उन्होंने कहा कि विकास में भी जल जमाव की समस्या शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है