सीतामढ़ी. क्राइम कंट्रोल को लेकर जिला पुलिस ने महत्वपूर्ण तैयारी की है. इसको लेकर शहरी क्षेत्र में डायल 112 बाइक टीम दौड़ेगी. पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी ने शुक्रवार को सिमरा स्थित पुलिस केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में कुल नौ डायल 112 बाइक टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी नौ बाइक शहर व शहर के आसपास के इलाके के आपराधिक जोन पर तैनात रहेगी. जिससे आपराधिक घटना पर विराम लगाया जा सके. वहीं, टीम अपराधियों पर भी अपनी पैनी नजर बनाए रखेंगी. इस दौरान टीम के द्वारा आम लोगों की छोटी मोटी घटनाओं का भी त्वरित निष्पादन करेगी. बकौल पुलिस अधीक्षक, बाइक में सारे संसाधन मौजूद हैं. अगर कोई व्यक्ति सड़क दुर्घटना का शिकार बनता है तो डायल 112 बाइक टीम सूचना मिलने पर वहां पहुंचेगी तथा घटनास्थल पर ही प्राथमिकी उपचार कर उसे नजदीकी अस्पताल पहुंचाने का काम करेगी. डायल 112 बाइक टीम से आम लोगों को काफी फायदा होगा. बहुत सारे जगहों पर रास्ता नहीं रहने को लेकर चार पहिया वाहन नहीं पहुंच पाती है. अब डायल 112 बाइक टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई की जाएगी. मौके पर मुख्यालय पुलिस उपाधीक्षक मो नजीब अनवर, डायल 112 टीम के प्रभारी पुअनि जितेंद्र कुमार सुमन, पुअनि रामप्रवेश उरांव समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है