शिवहर: समाहरणालय के कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को डीएम पंकज कुमार की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया. जिसमें पीएचईडी, विद्युत, मुख़्यमंत्री आवास, स्वच्छता, बासगीत पर्चा, दाखिल ख़ारिज, अतिक्रमण एवं बैंक आदि से संबंधित कुल 12 मामलों को लेकर फरियादियों ने डीएम के समक्ष अपनी फरियाद सुनाई है. इस दौरान डीएम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 12 फरियादियों के मामले का निष्पादन किया गया. साथ ही डीएम ने जिला एवं प्रखंड स्तरीय संबंधित पदाधिकारियों को अपने कार्यालय कक्ष में बुलाकर और दूरभाष पर फरियादियों के संबंधित मामले का निपटारा करने का निर्देश दिया है. मौके पर डीडीसी अतुल कुमार वर्मा, एसडीएम अविनाश कुणाल, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी अवधेश कुमार समेत कई मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है