हाजीपुर.
सदर थाना क्षेत्र में करीब एक माह पूर्व सीएसपी संचालक की हत्या व लूट मामले में पुलिस ने मुख्य शूटर समेत चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बदमाशों के पास से देसी पिस्टल, कट्टा व कारतूस बरामद किया है. इन बदमाशों को सदर थाना की पुलिस और डीआइयू की टीम ने शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर एनएच 22 किनारे सदर थाना के दौलतपुर स्थित एक बंद पेट्रोल पंप के समीप कच्ची सड़क से गिरफ्तार किया है. यह जानकारी एसपी हरकिशोर राय ने शुक्रवार को मीडिया को दी.उन्होंने बताया कि शुक्रवार को सदर थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एनएच 22 के पास सदर थाना के अदलपुर में एक बंद पेट्रोल पंप से सटे कच्ची सड़क पर करीब आठ-नौ बदमाश किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए जुटे हुए है. इसकी सूचना मिलते ही सदर थाना की पुलिस और डीआइयू की टीम ने वहां छापेमारी की. पुलिस को देखते ही सभी बदमाश वहां से भागने लगे. पुलिस ने खदेड़ कर अविनाश कुमार, विकास कुमार, सुनील कुमार एवं करण कुमार समेत चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस ने एक देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा, सात जिंदा कारतूस व एक मैगजिन बरामद किया.
सीएसपी संचालक की हत्या में शामिल था अविनाश :
पूछताछ के दौरान गोरौल थाना के गोरौल वार्ड नंबर 11 के निवासी विनोद कुमार के पुत्र अविनाश कुमार ने सदर थाना क्षेत्र में करीब एक माह पूर्व हुई सीएसपी संचालक की हत्या व लूट मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. संचालक को गोली ने अविनाश ने ही मारी थी. एसपी के अनुसार घटनास्थल पर मिले सीसीटीवी भी अविनाश दिख रहा था. वहीं सदर थाना के चकबालाधारी निवासी लखिंद्र पासवान के पुत्र सुनील कुमार ने बीते 24 अप्रैल को पानापुर गोराही मोड़ से हथियार का भय दिखाकर बाइक सवार फ्लिपकार्ट के डिलीवरी ब्वाय से सामान से भरा बैग लूट लिया था.अविनाश व सुनील पर दर्ज हैं कई मामले :
पुलिस के अनुसार पकड़े गये सुनील कुमार पर सदर थाना में चार तथा अविनाश कुमार पर सराय व गोरौल थाना में तीन-तीन मामले पूर्व से दर्ज है. वहीं गोरौल थाना के दो व सदर थाना में दर्ज तीन मामलों में पुलिस अविनाश की सरगर्मी से तलाश कर रही थी. बताया जाता है कि करीब एक माह पूर्व सदर थाना की पुलिस ने सदर थाना के अंबेडकर छात्रावास महुआ तीन मुहानी मोड़ के समीप से पुलिस ने पांच बदमाशों को हथियार व गांजा के साथ गिरफ्तार किया था. उस वक्त अविनाश समेत करीब आधा दर्जन बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले थे.इन बदमाशों की हुई गिरफ्तारी :
अविनाश कुमार, पिता विनोद कुमार राम, गोरौल वार्ड 11, थाना-गोरौलविकाश कुमार, पिता विनोद कुमार राम, गोरौल वार्ड 11 थाना गोरौल, सुनील कुमार, पिता लखिंद्र पासवान, ग्राम चक बालाधारी, थाना सदर, करण कुमार, पिता रामाश्रय दास, गोरौल वार्ड 12, थाना गोरौल.बरामद हथियारदेसी पिस्टल -01देसी कट्टा -01
जिंदा कारतूस -07मैगजीन -02डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है