गुठनी. थाना क्षेत्र के खड़ौली गांव में गुरुवार की देर रात भूमि विवाद में हुई हिंसक झड़प में गांव के 50 वर्षीय दिनेश मांझी की हत्या कर दी गई. वहीं घटना में दो अन्य सीमा देवी व राज कुमार मांझी गंभीर रूप से घायल हो गयी. परिजनों का कहना था कि उसके घर के सामने गैरमजरूआ जमीन का कुछ हिस्सा मौजूद है. जिस पर उसके पड़ोसियों द्वारा जबरन भवन का निर्माण किया जा रहा था. सूचना मिलने के बाद दिनेश जब जमीन पर कब्जे को लेकर विरोध कर रहा था. तभी पड़ोसियों द्वारा उस पर ईंट पत्थर से हमला कर दिया गया. इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों के चिल्लाने और शोर मचाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उसे लेकर गंभीर हालत में पीएचसी पहुंचे. जहां मौजूद डॉक्टरों ने चेकअप के बाद मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह, एसआइ गणेश चौहान, संतोष कुमार, अरविंद कुमार सिंह ने मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल शुरू कर दिया. पुलिस का कहना था कि परिजनों द्वारा अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है. सूचना मिलने के बाद पुलिस आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी. नाराज ग्रामीणों ने पीएचसी में किया हंगामा पीएचसी में नाराज ग्रामीणों ने उस समय हंगामा खड़ा कर दिया. जब गुरुवार की देर शाम खड़ौली गांव निवासी दिनेश मांझी को लेकर पीएचसी में पहुंचे थे.ग्रामीणों का आरोप है कि ड्यूटी में तैनात एएनएम कुमारी वंदना और कुमारी अंजना ने उनके साथ गाली गलौज किया. और जब इसका विरोध किया गया तो धमकी देने लगी. ग्रामीणों ने एमओआइसी पर मनमानी का आरोप, एएनएम पर ड्यूटी में कोताही बरतने, कुव्यवस्था फैलाने, अमानवीय व्यवहार करने, पीड़ित परिवार को सहयोग ना करने का आरोप लगाया. एमओआइसी शब्बीर अख्तर के बीच बचाव के बाद जाकर मामला शांत हुआ. परिजनों की रूदन से माहौल हुआ गमगीन गैरमजरूआ जमीन को लेकर मारपीट में अधेड़ की मौत के बाद परिजनों में हाहाकार मच गया. परिजनों के करुण विलाप से जहां पूरा माहौल गमगीन हो गया. वहीं मृतक की पत्नी सुमन देवी व बेटा अजीत मांझी उसे याद करके बार-बार बेसुध हो जा रहे थे. जिन्हें संभालने के लिए आसपास के लोग लगे हुए थे. उसकी मौत की सूचना के बाद दर्जनों जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार का ढांढस बढ़ाया.घटना के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छाया हुआ था. थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया की परिजनों के तरफ से आवेदन नहीं मिला है.आवेदन मिलने पर पुलिस मामले की जांच करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है