सीवान. उमस भरी गर्मी लोगों का पसीना निकाल रही है. शुक्रवार को फिर से मौसम बदल गया. दोपहर में तीखी धूप के कारण दिक्कतें और बढ़ गई है. अधिकतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस बढ़ गया है. इससे लोगों को दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं. अधिकतम तापमान 43 व न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं 34 फीसदी आद्रता रिकार्ड किया गया. गर्मी के चलते हर तबका परेशान दिखा. अस्पतालों में मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो गयी है. आंधी व बूंदाबांदी से मौसम में आया था बदलाव पुरवा हवा के चलने, आकाश में बादल छाने व बूंदाबांदी के चलते मौसम चार दिन तक राहत भरा बना हुआ था.शुक्रवार को अचानक मौसम में परिवर्तन हुआ.तेज धूप सुबह से ही निकलने लगी थी. आसमान दिख रहे कुछ बादल भी जल्द छंट गए. चिलचिलाती धूप लोगों को परेशान कर रही थी. हालांकि गर्म हवा नही चलने तापमान से पहले जैसे असर नहीं दिख रहा था. तेज धूप के चलते लोग बाजारों में भी कम दिख रहे थे. मौसम विशेषज्ञ डॉ मनोज कुमार गिरी का कहना है सोमवार तक उमस भरी गर्मी से राहत नही मिलने वाली है.तापमान में बढ़ोतरी नही होगी. धीमी रफ्तार से पुरवा हवा चलेगी. आद्रता अधिक होने के चलते गर्मी लोगों को परेशान करेगी. 4 डिग्री सेल्सियस बढ़ा तापमान मौसम में अचानक परिर्तन होने से गर्मी एक बार फिर बढ़ गई है. उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है.मंगलवार को अधिकतम तापमान 39 व न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस था. शुक्रवार को 4 डिग्री सेल्सियस बढऩे से अधिकतम तापमान 43 व न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस हो गया. बिजली जाते ही लोग घरों में उमसभरी गर्मी से परेशान हो जाते हैं. मौसम का मिजाज फिर गरमाने लगा है. मौसम के जानकारों का कहना है कि प्री मानसून की बारिश नही होने के चलते गर्मी सताएगी. वातावरण में आर्द्रता से उमस भी परेशानी करेगी. अधिकतम व न्यूनतम तापमान में मामूली वृद्धि हो सकती है. वातावरण में नमी बनी रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है