13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब प्री मॉनसून के नाम पर 10 दिनों तक होगी तीन-चार घंटे बिजली की कटौती

विशेष परिस्थिति में निपटने के लिए बिजली विभाग की टीम प्रमंडलवार अलग से संभालेंगी मोरचा.

इस साल गर्मी को लेकर पांच-छह माह पूर्व जनवरी-फरवरी में एक माह मेंटेनेंश के नाम पर कटौती कर चुका है

मुख्य संवाददाता, जमशेदपुर

बिजली विभाग अब प्री मॉनसून के नाम पर 10 दिनों तक तीन-चार घंटे बिजली की कटौती करेगा. जमशेदपुर एरिया बोर्ड के स्तर पर बिजली कटौती का शिड्यूल तैयार किया गया है. इसमें सुबह से लेकर दोपहर तक में एक फीडर दो दिन अधिकतम बिजली काटी जायेगी. बिजली आपूर्ति ठप रहने के दौरान विभागीय टीम फीडर से जुड़े बिजली तारों, ट्रांसफॉर्मरों के आस-पास पेड़ व पेड़ों की डाली की छंटाई का काम करेंगे. इस दौरान बिजली के जर्जर तार व उपकरण भी बदले जायेंगे. इसके अलावा आंधी बारिश के दौरान बिजली आपूर्ति प्रभावित होने की विशेष परिस्थिति होने पर उससे ससमय निपटने के लिए बिजली विभाग की टीम प्रमंडलवार अलग से मोर्चा संभालेगी. गौरतलब हो कि इस साल गर्मी के मौसम को लेकर पांच-छह माह पूर्व जनवरी-फरवरी में एक माह मेंटेनेंश के नाम पर कटौती कर चुका है. अब प्री मॉनसून से पूर्व बिजली कटौती की जायेगी.

वर्जन

—–

प्री मॉनसून में बिजली तार क्लीयर रहे, इसके लिए तार के अगल-बगल से पेड़ों की डाली की छटाई करने के लिए अगले 10 दिनों का विशेष मेंटेनेंश के लिए सभी विद्युत प्रमंडलों के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया है.

– श्रवण कुमार, बिजली जीएम, जमशेदपुर एरिया बोर्ड.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें