22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamui News : प्रियांशु के अलावा शेष तीन युवकों की नहीं थी कोई संलिप्तता, किया रिहा

सत्यदेव आर्य हत्याकांड में फोरेंसिक जांच के बाद सामने आये तथ्य

जमुई.

जिले के खैरा थाना क्षेत्र के नवडीहा गांव में हुए सत्यदेव आर्य हत्याकांड में पुलिस ने हिरासत में लिये गये चार में से तीन युवकों को रिहा कर दिया है. उनकी संलिप्तता इस हत्याकांड में नहीं पाये जाने के बाद पुलिस द्वारा यह फैसला लिया गया है. गौरतलब है कि खैरा थाना क्षेत्र के नवडीहा गांव में बीते 3 जून को घर से बुलाकर सत्यदेव आर्य नामक एक युवक की उसके ही दोस्तों ने हत्या कर दी थी. इस घटना में पुलिस ने चार युवकों को हिरासत में लिया था. पुलिस ने नवडीहा गांव से प्रियांशु कुमार, प्रवेश कुमार, शिवनंदन कुमार तथा बल्लोपुर गांव से गौतम यादव को हिरासत में लिया था. प्रारंभिक जांच के बाद यह सामने आया था कि सत्यदेव आर्य के पिता से पैसे की वसूली को लेकर उक्त लोगों ने सत्यदेव को घर से फोन कर बुलाया तथा लड़की से मिलने के बहाने उसे बुलाकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी थी. हालांकि इस मामले में पुलिस द्वारा फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया तथा फोरेंसिक जांच एवं तकनीकी अनुसंधान के बाद प्रियांशु के अलावा शेष तीनों युवकों की संलिप्तता इस हत्याकांड में साबित नहीं हुई. इसके बाद उन्हें रिहा कर दिया गया. गौरतलब है कि इस मामले में प्रियांशु के ही एक चाचा की संलिप्तता बतायी जा रही है. उसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है. हत्या की इस घटना के बाद पूरे इलाके में मातम का माहौल है. बताते चलें कि सत्यदेव नवडीहा निवासी संजय आर्य का इकलौता बेटा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें