13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शांतिपूर्ण हुई पहले दिन इग्नू की सत्रांत परीक्षा

शांतिपूर्ण हुई पहले दिन इग्नू की सत्रांत परीक्षा

मुरलीगंज. मुरलीगंज के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) की सत्रांत परीक्षा शुक्रवार से शुरू हो गयी.. सात जून से 15 जुलाई तक आयोजित उक्त परीक्षा में केपी महाविद्यालय अध्ययन केंद्र पर कार्यक्रमों के पाठ्यक्रमों के लिए कुल 4374 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इग्नू अध्ययन केंद्र केपी महाविद्यालय के समन्वयक प्रो महेंद्र मंडल ने बताया कि कदाचारमुक्त तथा शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा प्रारंभ हुई. प्रथम पाली की परीक्षा में हिंदी विषय बीएजी 134 में आठ परीक्षार्थी सम्मिलित हुए. द्वितीय पाली की परीक्षा आठ विषयों की परीक्षा में 46 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए, जबकि तीन परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए. परीक्षार्थी कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में हो इसके लिए परीक्षार्थियों को मोबाइल, बैग परीक्षा भवन में ले जाने को पूरी तरह से वर्जित है. उन्होंने बताया कि कॉलेज के शिक्षकों, इग्नू काउंसलर और वीक्षकों के सहयोग से परीक्षा को शांतिपूर्ण और स्वच्छ माहौल में संचालित की जा रही है. परीक्षार्थियों को अपने साथ हॉल टिकट और इग्नू द्वारा जारी फोटोयुक्त पहचान पत्र लाना अनिवार्य है. जांच के दौरान मोबाइल मिलने पर परीक्षार्थी को निष्कासित किया जा सकता है. प्रो महेंद्र मंडल ने बताया कि वीक्षकों को भी कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिए जरूरी दिशा निर्देश दे दिए गए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें