13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamui News : मंडल कारा में बंदी की तबीयत बिगड़ी

सदर अस्पताल में किया गया इलाज

जमुई. जमुई मंडल कारा में आपराधिक मामले में सजा काट रहे एक बंदी की तबीयत शुक्रवार को बिगड़ गयी. उसे जेल प्रशासन द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. बताया जाता है कि बंदी मो शम्स तबरेज एक आपराधिक मामले में मंडल कारा में सजा काट रहा है. शुक्रवार को वह अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा. जेल प्रशासन द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. इलाज के बाद चिकित्सक ने बंदी की स्थिति खतरे से बाहर बतायी है.

मारपीट मामले का एक आरोपित गिरफ्तार

जमुई.

नगर परिषद क्षेत्र के भछियार मुहल्ले से सदर थाना की पुलिस ने मारपीट मामले के एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार भछियार मुहल्ला निवासी चंदन मांझी है. बताया जाता है कि चंदन मांझी ने शराब के नशे में अपने पड़ोसी विजय रविदास पर खंती से हमला कर घायल कर दिया था. इस मामले को लेकर विजय रविदास द्वारा मामला दर्ज करवाया गया था.

पंचायत समिति की सामान्य बैठक 12 जून को

चंद्रमंडीह.

चकाई प्रखंड में पंचायत समिति की सामान्य बैठक 12 जून को आयोजित की जायेगी. जानकारी देते प्रखंड विकास पदाधिकारी दुर्गा शंकर ने बताया कि प्रमुख उर्मिला देवी के निर्देश के आलोक में पंचायत समिति की सामान्य बैठक 12 जून को निर्धारित की गयी है. बैठक 11 बजे पूर्वाह्न से किसान भवन के ऊपरी तल्ले पर आयोजित की जायेगी. बैठक में पंचायत समिति विकास योजना की समीक्षा, गत बैठक के प्रस्ताव पर समीक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, बाल विकास योजना, मनरेगा, शौचालय आदि योजनाओं की विशेष समीक्षा की जायेगी. साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना, विद्युत, पशुपालन सहित अन्य विभागों के मामलों पर विमर्श किया जायेगा. उन्होंने बताया कि बैठक को लेकर सभी विभागीय पदाधिकारियों से गत बैठक की कार्यवाही की प्रति का अनुपालन प्रतिवेदन 10 जून के पूर्वाह्न में कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. वहीं बैठक से संबंधित सूचना स्थानीय सांसद, विधायक, विधान पार्षद, प्रमुख, सभी पंचायत समिति सदस्य, सभी मुखिया, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, अंचलाधिकारी सहित अन्य संबंधित जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों को दे दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें