प्रतिनिधि, मुंगेर. मुंगेर चैंबर ऑफ कॉमर्स की बेदाग और स्वच्छ छवि को कुछ सदस्य धूमिल करने का प्रयास कर रहे है. वे ऐसे लोग है जिनका स्वार्थ पूरा नहीं हो सका. चैंबर की गरिमा को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिए सभी सदस्य पूरी तरह से एकजुट है. ये बातें शुक्रवार को चैंबर कार्यालय में कार्यकारी अध्यक्ष कृष्ण कुमार अग्रवाल व सचिव रविशंकर प्रसाद ने पत्रकारों से कही. उन्होंने कहा कि चैंबर के एक सदस्य है संजय कुमार बबलू, जो चैंबर के उपाध्यक्ष भी है. इनके द्वारा वर्ष 2021 से लेकर 2024 तक में चैंबर की राशि का दुरुपयोग और हेराफेरी का आरोप है, जो पूरी तरह से बेबुनियाद है. इस तरह का बयान देकर उन्होंने अपनी ओछी मानसिकता का परिचय दिया. उन्होंने कहा कि चैंबर कार्यकारिणी की बैठक में 38 सदस्य मौजूद थे. इसमें 34 सदस्यों ने हेमंत कुमार सिंह के मुख्य चुनाव पदाधिकारी बनाने पर सहमति जतायी थी. इसके बाद उन्हें चुनाव अधिकारी मनोनीत किया गया, जबकि संजय के पक्ष में मात्र चार सदस्यों ने सहमति जताया था. चुनाव की प्रक्रिया निष्पक्ष है. अगर कोई परेशानी है तो चुनाव पदाधिकारी से शिकायत करें. क्योंकि वही निर्णय और बयान देने के लिए सक्षम है. इस तरह से धरना-प्रदर्शन कर क्या जताना चाहते है. उन्होंने आगामी सत्र के लिए चुने जाने वाले अध्यक्ष व सचिव से मांग किया कि चैंबर की प्रतिष्ठा धूमिल करने वाले सदस्यों की पहचान कर उसकी सदस्यता को खत्म करें. मौके पर कार्यकारी उपाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह, नवीन गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे. 16 जून को निर्विरोध निर्वाचित अध्यक्ष व सचिव लेंगे शपथ मुंगेर. मुंगेर चैंबर ऑफ कॉमर्स के निर्विरोध निर्वाचित अध्यक्ष व सचिव 16 जून को आयोजित होने वाले आम सभा में शपथ लेंगे. चैंबर सचिव रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि 16 को पहले चुनाव और बाद में आम सभा का आयोजन मुंगेर क्लब में होना था, लेकिन मुख्य चुनाव अधिकारी द्वारा एक संयुक्त उम्मीदवार का नामांकन रद्द कर दिया गया और अशोक सितारिया को अध्यक्ष व संतोष अग्रवाल को सचिव संयुक्त रूप से निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया है. दोनों को 16 जून को मुंगेर क्लब में आयोजित आमसभा में चुनाव पदाधिकारी द्वारा शपथ दिलाया जायेगा. उन्होंने कहा कि कोई भी सदस्य अथवा मालिक व पार्टनर आम सभा में कोई प्रस्ताव या किसी भी विषय पर अपनी राय रखना चाहते हैं तो लिखित रूप से तीन दिन पूर्व सचिव को उस संबंध में संबंधित विषय का पत्र जमा करना होगा. आम सभा में सत्र 2021-24 के अंकेक्षक द्वारा अनुमोदित आय-व्यय का ब्यौरा कोषाध्यक्ष द्वारा पढ़ा जायेगा. उसी दिन नये अंकेक्षण का चुनाव होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है