12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 केंद्रों पर कल होगी प्रतियोगिता परीक्षा

आइटीआइ प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा हर हाल में कदाचार मुक्त व स्वच्छ वातावरण में लेने का निर्देश उपविकास आयुक्त समीर सौरभ ने दिया है.

मोतिहारी.हर हाल में स्वच्छ व कदाचारमुक्त वातावरण में बिहार संयुक्त प्रवेश परीक्षा पर्षद द्वारा आयोजित आइटीआइ प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा हर हाल में कदाचार मुक्त व स्वच्छ वातावरण में लेने का निर्देश उपविकास आयुक्त समीर सौरभ ने दिया है. परीक्षा की तैयारी को ले शुक्रवार को समाहरणालय स्थित डॉ राजेंद्र प्रसाद सभा भवन में आयोजित संयुक्त ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को परीक्षा के मापदंडों का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया. कहा कि रविवार को शहर के 15 केंद्रों पर परीक्षा होगी जहां 6207 परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा 11 बजे पूर्वाह्न से शुरू होगी और 1.15 बजे तक होगी. सभी केंद्रों पर स्टैटिक दंडाधिकारियों,पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. सुबह आठ बजे से होगी प्रवेश की अनुमति

परीक्षा केंद्र के अन्दर सुबह आठ बजे से प्रवेश की अनुमति होगी. मुख्य द्वार पर गहनता से जांच होगी और परिचय पत्रों का मिलान किया जाएगा. परीक्षा केंद्रों पर विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए सदर के अनुमंडल पदाधिकारी सह अनुमंडल दंडाधिकारी द्वारा धारा-144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी है. शहरी क्षेत्र में फोटो स्टेट की दुकानों पर विशेष नजर रखेंगे तथा परीक्षा केंद्र के निकट के फोटो स्टेट के दुकानों को बंद करा देंगे. इस अवसर पर अपर समाहर्ता मुकेश कुमार सिन्हा के अलावा दंडाधिकारी,पुलिस पदाधिकारी,केंद्रों के केंद्राधीक्षक आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें