मोतिहारी. परवरिश योजना जिले के अनाथ बच्चों की जिंदगी संवार रही है. करीब 200 बच्चों की परवरिश इस योजना से की जा रही है. प्रत्येक अभिभावक के खाते में प्रतिमाह एक एक हजार रुपये दिये जाते हैं. जीरों से लेकर 18 से नीचे आयु वर्ष के बच्चों को इस योजना का लाभ दिया जाता है. जिला बाल संरक्षण इकाई के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, अनाथ बच्चों के पालन पोषण में किसी तरह की दिक्कत न हो,इसका खास ख्याल रखा जाता है. जो भी आवेदन आते हैं उसकी जांच संबंधित अधिकारी द्वारा जांच करायी जाती है इस योजना के तहत एड्स पीड़ित परिवार के बच्चों को भी राशि दी जाती है. आंगनबाड़ी केंद्रों पर होता है आवेदन इस योजना का लाभ लेने के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों पर आवेदन होता है. सेविका आवश्यक प्रक्रियाएं व जांच पूरी करने के बाद बाल विकास परियोजना कार्यालय को भेजती हैं. संबंधित अनुमंडलों के अनुमंडल पदाधिकारी इसकी स्वीकृति देते हैं. स्वीकृति के बाद एसडीओ जिला बाल संरक्षण इकाई को भेजते हैं जहां से राशि भुगतान की जाती है. इधर जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक शिवेन्द्र कुमार ने बताया कि विभागीय आदेश का सख्ती से अनुपालन कराया जाता है. योजना का डीएम के निर्देश पर प्रचार प्रसार भी किया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है