13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धरना पर रहे गरीबनाथ मंदिर के सेवइत और पुजारी

सेवइत पं.वैद्यनाथ पाठक ने कहा, मांगें नहीं मानी गयी तो करेंगे आत्मदाह

उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर गरीबनाथ मंदिर के पुजारी और सेवइत तीसरे दिन भी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहे. इस दौरान मंदिर में पूजा-पाठ बंद रहा. पुजारी और सेवइत मंदिर के मुख्य द्वार पर धरना देकर न्यास समिति के अध्यक्ष महिर कुमार सिंह, सचिव एनके सिन्हा और उपाध्यक्ष पदेन एसडीओ अमित कुमार को हटाने की मांग रखी. पुजारियों ने इन अधिकारियों के मुर्दाबाद के नारे भी लगाये. सेवइतों का कहना था कि जब तक तक हमारी मांगें नहीं मानी जायेगी. यह धरना जारी रहेगा और हमलोग मंदिर के पूजा-पाठ में शामिल नहीं होंगे. धरना पर बैठे सेवइत पं.वैद्यनाथ पाठक उर्फ बैजू पाठक ने कहा कि हमलोगों की मांगें नहीं मानी जायेगी तो हमलोग आत्मदाह करेंगे. गरीबनाथ मंदिर के सेवइत की मांगें – सेवइत के प्रवेश पर रोक को तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाये. – न्यास के अध्यक्ष द्वारा किये गये फर्जी केस को वापस लिया जाये. – मंदिर के विकास और दर्शनार्थियों के लिये पूर्व की व्यवस्था को बहाल किया जाये. – सेवइतों को न्यास के सदस्य के रूप में शामिल किया जाये. मंदिर आने वालों को नहीं मिले पुरोहित, खुद की पूजा दूर-दराज से मंदिर में सत्यनारायण पूजन कराने के लिये आये भक्तों को पूजा कराने के लिये पुरोहित नहीं मिले. भक्तों ने खुद पूजा की. पूरे परिवार के साथ आये लोगों ने मोबाइल में सत्यनारायण भगवान को फोटो निकाल कर रखा और पूजा की. कुछ भक्तों ने बाहर के पूजन सामग्री की दुकानों से सत्यनारायण व्रत कथा की पुस्तिक खरीद कर पूजा के समय खुद पढ़ा और खुद से आरती भी की. यहां पूजा कराने आये लोगों को काफी निराशा हुई. आमगोला से आये एक परिवार का कहना था कि पहले से पता होता कि यहां पूजा नहीं होगी, खुद ही करना होगा तो घर पर ही पूजा कर लेते. धरना के दौरान न्यास समिति के सदस्य मंदिर नहीं आ रहे हैं. पूजा नहीं होने से मंदिर को रोज राजस्व की क्षति हो रही है. राजभवन में ज्ञापन सौंप राज्यपाल से मिलने का मांगा समय मुजफ्फरपुर. गरीबनाथ मंदिर के सेवइत परिवार ने शुक्रवार को राज्यपाल के नाम राजभवन में ज्ञापन सौंपकर गरीबनाथ मंदिर न्यास के अध्यक्ष पर शोषण व धमकी देने का आरोप लगाया और प्रतिनिधि मंडल से मिलने के लिये समय देने की मांग की. ज्ञापन में कहा गया था कि सेवइत परिवार सात पीढ़ियों से गरबीनाथ मंदिर में सेवा कार्य करते आ रहे हैं. जब समिति के समक्ष हमलोग अपनी बात रखते हैं तो अध्यक्ष सह पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव मिहिर कुमार सिंह अपने पद व रसूख का गलत उपयोग कर पुलिस केस की धमकी देते हैं. पिछले दिनों न्यास की बैठक में अध्यक्ष ने सेवइत परिवार के अमरनाथ पाठक उर्फ पिंकू पाठक को फोन पर पिटवाने व गोली चलवाने की धमकी दी गयी. अध्यक्ष के अकर्मण्यता के कारण मंदिर की दानपेटी में रखे लाखों रुपये बर्बाद हो गये. अध्यक्ष ने प्राइवेट बैंक आइसीआइसीआइ में खाता खुलवा कर मंदिर के रुपये का संचालन कर रहे हैं, जबकि समिति के गजट में यह लिखा हुआ है कि न्यास का खाता हमेशा राष्ट्रीयकृत बैंकों में ही रहेगा. ज्ञान सौंपने वालों में अमरनाथ पाठक, अभिषेक पाठक, पुजारी राघव ठाकुर, हिमांशु पाठक व सम्राट मुख्य थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें