29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मरीन ड्राइव पर इंजीनियर से सोने का ब्रासलेट लूटा

न्यू एरिया सिकंदरपुर से लक्ष्मी चौक मछली लाने जा रहा था इंजीनियर

संवाददाता, मुजफ्फरपुर शहर के मरीन ड्राइव पर अहले सुबह अपराधियों ने ब्रिज इंजीनियर रमेश चंद्र सिंह से सोने का ब्रासलेट लूट लिया. घटना सुबह 6: 30 बजे की है. अपाचे बाइक सवार दो अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है. इंजीनियर के शोर मचाने पर अपराधियों ने पिस्टल कॉक कर गोली मारने की धमकी दी. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी लक्ष्मी चौक की ओर फरार हो गये. घटना की सूचना मिलने के बाद नगर व ब्रह्मपुरा थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची. घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की है. इसमें सफेद रंग की अपाचे बाइक सवार दो अपराधियों की तस्वीर कैद मिली है. बाइक चला अपराधी चेक शर्ट पहने हुआ है. वह हेलमेट पहने हुआ था. वहीं पीछे बैठा अपराधी सफेद रंग का शर्ट व टोपी पहने हुआ है. चेहरे पर मास्क भी लगाए हुआ था. पुलिस फुटेज में दिखे अपराधियों के हुलिया के आधार पर उनको चिन्हित करने में जुटी हुई है. घटना को लेकर नगर थाने में बाइक सवार दो अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. नगर थाने की पुलिस को दिये बयान में पीड़ित रमेश चंद्र सिंह ने बताया कि वह न्यू एरिया सिकंदरपुर के रहने वाले हैं. वह पेशे से ब्रिज इंजीनियर हैं. इससे पहले वह एनएच- 57 का कार्य देख रहे थे. फिलहाल छुट्टी पर चल रहे हैं. शुक्रवार की सुबह वह साढ़े छह बजे अपने घर से स्कूटी पर सवार होकर लक्ष्मी चौक मछली लाने जा रहे थे. मरीन ड्राइव पर पीछे से अपाचे बाइक सवार दो अपराधी पहुंचे. उनकी स्कूटी में बाइक सटा दिया. एक अपराधी झपट्टा मारकर उनका ब्रेसलेट छीनना चहा. वह झपट्टा तो ब्रासलेट टूटकर नीचे गिर गया. इस बीच बाइक सवार दोनों अपराधी कुछ दूर आगे बढ़कर गाड़ी रोक दिया. वह भी स्कूटी नीचे गिराकर आगे आया तभी अपराधियों ने दोनों हाथ में पिस्टल लेकर उनके ऊपर तान दिया. ब्रह्मपुरा व नगर थाने की पुलिस अपराधियों का सुराग लगाने में जुटी हुई है. लूटी गयी ब्रेसलेट की कीमत करीब तीन लाख रुपये आंकी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें