हरसिद्धि. थाना क्षेत्र के लौकरिया से सीएसपी संचालक से लूट मामले में पुलिस ने वैज्ञानिक तरीके से जांच कर लुटेरों की पहचान कर ली है. वही पुलिस ने पहचान किए हुए अपराधियों को पकड़ने के लिए गोविंदगंज थाना के नवादा में छापेमारी की, जहां से एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी विकास यादव है. लूट मामले में जुबनायिल में बंद अपराधी मुख्य सरगना है जो घटना को अंजाम देने के बाद 31 मई को जुबानाइल में चला गया. एक अपराधी बंजरिया का रहने वाला बताया गया है. पुलिस घटना के बाद हरसिद्धि स्टेट बैंक से लौकरिया की ओर आने वाली सड़क में बाजार के कई दुकानों में लगी सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. जिसमे एक उजले रंग के अपाची से रेकी करते अपराधी दिखे हैं. उसी आधार पर पुलिस वैज्ञानिक तरीके से जांच करने के बाद अपराधी तक पहुंचा. मालूम हो कि एसबीआई शाखा के मानिकपुर सीएसपी के संचालक ओमप्रकाश राम के कर्मी नीरज राम से लौकरिया सरेह में हथियार का भय दिखा करीब ढाई लाख रुपया लूट लिया था. थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया की पकड़े गए अपराधी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. अन्य के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है