– कोरोना के बाद बंद हो गई थी ट्रेन
समस्तीपुर : 55021/ 22 समस्तीपुर-सिवान पैसेंजर एक बार फिर से पटरी पर वापस लौट गई है. रेलवे बोर्ड ने इस सवारी ट्रेन को विगत माह चलाने की अनुमति दे दी थी. संभवत: शनिवार से इसका परिचालन शुरू होने की उम्मीद है. इससे समस्तीपुर सिवान के बीच में स्थानीय यात्रियों को सुविधा होगी. ऐसे दिया गया टाइमिंग समस्तीपुर से यह सवारी ट्रेन शाम में 16 बजे खुलेगी. छपरा यह ट्रेन 21.35 में पहुंचेगी. जबकि सिवान इसके पहुंचने का समय 23.15 रखा गया है. वहीं, सीवान से ट्रेन सुबह 4 बजे रवाना होगी. जो छपरा 5:45 में पहुंचेगी समस्तीपुर 11.40 में यह ट्रेन आएगी. इस ट्रेन में जेनरल के 12 डब्बे होंगे. इसके अलावा दो एसएलआर भी शामिल किया गया है. बताते चले की यह ट्रेन चलाने की डिमांड काफी सालों से की जा रही थी.
ऐसे दिया गया स्टॉपेज
समस्तीपुर से खुलने के बाद यह ट्रेन कर्पूरी ग्राम, पूसा, दूबहा, ढोली, सीहो, सिलौत, नारायणपुर, मुजफ्फरपुर, रामदयालुनगर, भगवानपुर, बिठौली, सराय, घोषवर, हाजीपुर, सोनपुर, परमानंदपुर, गोल्डन गंज, छपरा आदि स्टेशनों पर रुकेगी. बताते चले की अभी सिवान जाने के लिए समस्तीपुर से एक्सप्रेस ट्रेन पर ही यात्री निर्भर हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है