बैरकपुर. लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के तीन दिन बाद भी बैरकपुर लोकसभा क्षेत्र से हिंसा की खबरें आ रही हैं. गुरुवार देर रात टीटागढ़ नगरपालिका के पास बीटी रोड पर गोलीबारी की कथित घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया. घटना की जानकारी मिलते ही बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के अतिरिक्त आयुक्त मोहम्मद बदरुज्जमां ने खड़दह थाना पुलिस और केंद्रीय बल के जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. एक स्थानीय युवक ने बताया कि वे बैरकपुर लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार पार्थ भौमिक की जीत का जश्न मनाने के लिए जुटे थे, उसी समय 23 नंबर वार्ड डोमपाड़ा के कुछ भाजपा समर्थक वहां पहुंच कर फायरिंग करने लगे. वहीं, स्थानीय भाजपा नेतृत्व में इस घटना में शामिल होने से इनकार किया है, इस घटना के संबंध में टीटागढ़ नगरपालिका के चेयरमैन कमलेश साव ने कहा : टीटागढ़ में किसी भी तरह की गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. अभी पूरा बंगाल तृणमूल कांग्रेसमय हो गया है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि कोई बदमाशी करेगा और प्रशासन चुप बैठा रहेगा. इसी वजह से पुलिस प्रशासन से इस घटना में शामिल किसी भी शख्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया है, क्योंकि सांसद पार्थ भौमिक और विधायक राज चक्रवर्ती ने गुंडाराज के खिलाफ आवाज उठायी है.
बैरकपुर : तृणमूल की शांति बहाल करने की अपील
उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर लोकसभा क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार पार्थ भौमिक ने जीत के बाद बैरकपुर में गुंडागर्दी को समाप्त करने की बात कही थी और अपनी कही बात पर ही चल रहे हैं. इसी संदेश को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए भाटपाड़ा शहर तृणमूल कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अभियान शुरू किया है. शुक्रवार को जगदल और भाटपाड़ा इलाके में माइकिंग की गयी और कहा गया कि बैरकपुर में शांति बरकरार रखना उनकी नैतिक जिम्मेदारी है वह यहां की शांति भंग नहीं होने देंगे. भाटपाड़ा शहर तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष देवज्योति घोष ने कहा कि शांति-व्यवस्था भंग नहीं होनी चाहिये, इसीलिए वह यह अभियान चल रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है