27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांडवेश्वर रहा टीएमसी का अभेद किला, सभी 12 ग्राम पंचायतों में तृणमूल कांग्रेस को मिली बढ़त

2022 उपचुनाव में 95,944 वोटों की बढ़त अकेले दिया था पांडवेश्वर ने, इसबार 40,025 वोटों की मिली बढ़त

आसनसोल/पांडवेश्वर. आसनसोल लोकसभा चुनाव में तृणमूल उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा की जीत में सात विधानसभा क्षेत्रों में से पांडवेश्वर के वोटरों का सबसे ज्यादा योगदान रहा है. श्री सिन्हा ने इस बार कुल 59,564 वोटों के अंतर से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के एसएस अहलुवालिया को पराजित किया. जिसमें अकेले पांडवेश्वर से 40,025 वोटों की बढ़त श्री सिन्हा को मिली थी. पांडवेश्वर तृणमूल का एक अभेद किला रहा है. पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत दो प्रखंड पांडवेश्वर और दुर्गापुर फरीदपुर हैं. दोनों प्रखंडों में छह-छह करके यानी कुल 12 ग्राम पंचायत हैं. इस विधानसभा क्षेत्र केअंतर्गत कोई शहरी क्षेत्र नहीं है. सभी 12 ग्राम पंचायतों से ही तृणमूल उम्मीदवार को बढ़त मिली. सात में से अकेला पांडवेश्वर क्षेत्र ऐसा रहा, जहां विपक्षी पार्टी को किसी पंचायत से बढ़त नहीं मिली. गौरतलब है कि आसनसोल लोकसभ क्षेत्र में सात विधानसभा कुल्टी, बाराबनी, आसनसोल नॉर्थ, आसनसोल साउथ, रानीगंज, जामुड़िया और पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र हैं. जिनमें से कुल्टी और आसनसोल दक्षिण से भाजपा उम्मीदवार को और बाकी पांचों विधानसभा क्षेत्र से तृणमूल उम्मीदवार को बढ़त मिली. जिसमें पांडवेश्वर एक अकेला विधानसभा क्षेत्र रहा जहां भाजपा को किसी भी पंचायत में बढ़त नहीं मिली. अन्य सभी विधानसभा क्षेत्रों में पंचायत या वार्ड, दोनों उम्मीदवारों को कमोबेश बढ़त मिली.

पांडवेश्वर में कुल वोटरों 2,17,674 में से 1,66,464 मतदाताओं ने मतदान किया. जिनमें से तृणमूल उम्मीदवार को 94,707 और भाजपा उम्मीदवार को 54,682 वोट मिले. पिछले चार लोकसभा चुनावों में से 2014 में तृणमूल उम्मीदवार को 9707 वोटों की बढ़त मिली. दूसरे नंबर पर माकपा उम्मीदवार को 44,217 और भाजपा को 32,810 वोट मिले. वर्ष 2019 के चुनाव में भाजपा को 12,022 वोटों की बढ़त मिली. भाजपा को 72,296 और तृणमूल को 64,274 वोट मिले. वर्ष 2022 के उपचुनाव में तृणमूल ने 95,944 वोटों की बढ़त का नया रिकार्ड बनाया. तृणमूल को 1,17,914 वोट और भाजपा को 21,970 वोट मिले.

2024 में पांडवेश्वर प्रखंड के छह ग्राम पंचायतों का परिणाम

पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र के 239 बूथों में से पांडवेश्वर प्रखंड के छह ग्राम पंचायतों में 130 बूथ हैं. यहां से 19, 351 वोटों की बढ़त तृणमूल को मिली. केंद्रा ग्राम पंचायत से 1249 वोटों की, हरिपुर से 3656 वोटों की, वैधनाथपुर से 5194 वोट, छोरा से 4414 वोट, बहुला से 1269 और नबग्राम से 3569 वोटों की बढ़त तृणमूल

उम्मीदवार को मिली. 2024 में दुर्गापुर फरीदपुर के छह ग्राम पंचायतों का परिणाम

दुर्गापुर फरीदपुर प्रखंड क्षेत्र में छह ग्राम पंचायत इलाकों के कुल 109 बूथ हैं. यहां से तृणमूल उम्मीदवार को 20,446 वोटों की बढ़त मिली. जिसमें गोगला ग्राम पंचायत से 6540, लावदोहा से 3765, गौरबाजार से सबसे कम 273, इच्छापुर से 4074, परतापुर से 3403 और जेमुआ से 2381 वोटों की बढ़त तृणमूल को मिली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें