संवाददाता, पटना : प्रेमचंद रंगशाला से गायघाट तक सैदपुर नाले के 3.2 किमी स्ट्रेच को पूरी तरह ढका जायेगा. शुक्रवार को मंदिरी नाला, सैदपुर नाला और बादशाही नाला के निरीक्षण के दौरान नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन ने अधिकारियों को यह निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने मंदिरी नाले के धीमे निर्माण और बादशाही नाले की ठीक से उड़ाही नहीं होने पर नाराजगी भी जाहिर की. उन्होंने 15 जून तक मंदिरी नाले का निर्माण कार्य बंद करने और बचे निर्माण कार्य को माॅनसून की समाप्ति के बाद करने का निर्देश दिया. बादशाही नाले की सफाई के लिए उन्होंने नगर निगम और बुडको को सिंचाई विभाग के साथ मिल कर प्रस्ताव बनाने और माॅनसून से पहले उसे क्रियान्वित करने का निर्देश दिया.
पहले केवल दोनों ओर होना था सड़क का निर्माण
पहले केवल सैदपुर नाले की दोनों ओर सड़क का निर्माण होना था और उसके ऊपर के हिस्से को ढकने का काम केवल घनी आबादी वाले क्षेत्रों में ही होना था. बीच-बीच में नाले की सफाई के लिए खाली क्षेत्र छोड़ा गया था. लेकिन, शुक्रवार को निरीक्षण के दौरान मंत्री नितिन नवीन ने बीच-बीच में खाली छोड़े गये स्ट्रेच को भी ढकने का निर्देश दिया और गायघाट तक 3.2 किमी पट्टी को पूरी तरह ढक कर उसके ऊपर सड़क बनाने का निर्देश दिया. इससे दोनों तरफ की सड़क की चौड़ाई को बढ़ाने में भी मदद मिलेगी और यह चार लेन की हो जायेगी. किसी के खुले नाले में गिरकर चोटिल होने की आशंका भी नहीं रहेगी.
रोबोट से होगी सैदपुर नाले की सफाई
पूरी तरह ढक दिये जाने पर जेसीबी को सैदपुर नाले में नहीं उतारा जा सकेगा. इसलिए मंत्री नितिन नवीन ने इस नाले की सफाई रोबोट से करवाने या छोटी मशीनों के माध्यम से मैन्यूअली करवाने का निर्देश दिया. सैदपुर नाले के अंदर जो कार्य चल रहा है ,उसे सात दिनों के अंदर समाप्त करने का निर्देश दिया और कहा कि आगामी माॅनसून में सैदपुर नाले के बहाव में किसी भी प्रकार की बाधा नहीं हो और उसके सभी इंलेट की सफाई सुनिश्चित की जाये. विदित हो कि बुडको द्वारा सैदपुर नाले के 11.5 वर्ग किमी में कैचमेंट नाले का निर्माण किया जा रहा है. वर्तमान में सैदपुर नाले की गहराई 2.4-4 मीटर तक है, जिसे बढ़ाकर 3.5-5 मीटर करने का प्रस्ताव दिया गया है.
15 जून से माॅनसून समाप्ति तक मंदिरी नाले का निर्माण रहेगा बंद
मंदिरी नाला निरीक्षण के दौरान मंत्री नितिन नवीन ने पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड के पदाधिकारियों को निर्माण का कार्य तीव्र गति से कराने और दोनों पालियों में कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि माॅनसून में नाले को बंद करके कार्य करना संभव नहीं है. इसलिए 15 जून तक कार्य बंद कर दें. कार्य बंद के दौरान सभी तैयारी कर लें और माॅनसून के बाद युद्ध स्तर पर कार्य को शुरू करें. निरीक्षण के दौरान मौजूद प्रधान सचिव आनंद किशोर ने कहा कि दिये गये दिशा-निर्देश का पालन किया जायेगा और मंदिरी नाले के निर्माण का कार्य जल्द पूरा किया जायेगा.
1289 मीटर लंबे मंदिरी नाले में 600 मीटर का हो चुका निर्माण
मंदिरी नाले पर सड़क निर्मण से कई सड़कों पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा. इस पर 1289 मीटर सड़क का निर्माण होना है, जिसमें से 600 मीटर का काम पूरा हो चुका है. मंदिरी नाले पर सड़क बनने से आयकर गोलंबर से बांसघाट इलाका जुड़ जायेगा, जिससे अशोक राजपथ जाने के लिए नया वैकल्पिक मार्ग मिल जायेगा. गांधी मैदान जाने के लिए आम लोगों को सुविधा होगी. मंदिरी नाले के निर्माण कार्य के निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त सह प्रबंध निदेशक पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड अनिमेष कुमार पराशर, बुडको के प्रबंध निदेशक योगेश कुमार सागर और विभाग के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है