9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीं से आसमां तक सैन्य अधिकारियों ने दिखाये युद्ध कौशल

ओटीए में 25वीं यानी सिल्वर(रजत जयंती) पासिंग आउट परेड व पिपिंग सेरेमनी शनिवार को होनी है. इसकी पूर्व संध्या पर शुक्रवार की मैड का आयोजन किया गया.

गया. ओटीए में 25वीं यानी सिल्वर(रजत जयंती) पासिंग आउट परेड व पिपिंग सेरेमनी शनिवार को होनी है. इसकी पूर्व संध्या पर शुक्रवार की शाम राज्यवर्द्धन स्टेडियम में मल्टी एक्टिविटी डिसल्पे (मैड) का आयोजन किया गया. इन दोनों कार्यक्रमों के मुख्य अतिथि निरीक्षी अधिकारी वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ(सेना के उप-प्रमुख) लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी (परम विशिष्ट सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल) मौजूद थे. ओटीए गया के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल परमजीत सिंह मिन्हास (अति विशिष्ट सेवा मेडल) ने सेना उप प्रमुख का स्वागत किया. सेना उप प्रमुख की मौजूदगी में सैन्य अधिकारियों ने युद्ध कौशल व हैरतअंगेज कारनामे दिखाये. दर्शक हैरतअंगेज करतब देख हतप्रभ थे. तालियां बजती रहीं और उनके हौसले बुलंद होते रहे. कार्यक्रम के शुरुआत में माइक्रोलाइट टीम ने राष्ट्रीय ध्वज, सेना का ध्वज व ओटीए का ध्वज लहराते हुए मुख्य अतिथि को सलामी देते स्टेडियम के मध्य से गुजारा. इस दौरान घुड़सवारी प्रदर्शन, मोटरसाइकिल स्टंट, जिमनास्टिक प्रदर्शन, माइक्रोलाइट्स द्वारा हवाई युद्धाभ्यास, कॉम्बैट फ्री-फॉल, गतका और भांगड़ा, सेना का बैंड प्रदर्शन सहित अन्य शामिल थे. ओटीए की घुड़सवारी टीम ने टेंट पेगिंग, ब्रिज जंप, दो जिप के बीच से जंप सहित अन्य असामान्य बाधाओं पर कूदने के कौशल, क्रॉस हार्स राइडिंग करते हुए मैदान पर लगे तख्ती को तलवार, भाला से दौड़ लगाते हुए उठाया. आग के गोले उठाते हुए हवा में लहराये सहित अन्य हैरतअंगेज करतब घुड़सवारों ने दिखाया. कोर ऑफ मिलिट्री पुलिस सेंटर एंड स्कूल, बेंगलुरु की मोटरसाइकिल स्टंट टीम, श्वेता अश्व (व्हाइट हॉर्स) ने संतुलन, व्हीलीज, बैकवर्डराइडिंग और कई अन्य कौशल का प्रदर्शन किया. टीम में आठ महिला सवारों सहित 30 सवार शामिल थे. इस दौरान 6500 फुट की ऊंचाई से आकाश में हेलीकॉप्टर से पैराशूट को कूदने के लिए के उछाला, वहां से 30 सेकंड हवा में तैरते हुए फिर पांच हजार फुट आकर पैराशूट खोला जहां से हवा में तैरते हुए पैराशूटर स्टेडियम में उतरे. आसमां पर इस करतब को देख सभी की आंखे खुली की खुली थीं. “फ्लाइंग रैबिट्स “, कर्नल राहुल मनकोटिया के नेतृत्व में आर्मी एडवेंचर नोडल सेंटर (एएएनसी), गया की माइक्रोलाइट टीम ने अपने हवाई करतबों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. टीम ने राष्ट्रीय ध्वज, सेना ध्वज, एआरटीआरएसी ध्वज, ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी ध्वज और सेना सेवा कोर ध्वज के साथ फ्लाई-पास्ट का प्रदर्शन किया. डीप नोज डाइव एरियल पैंतरेबाज़ी और 360 डिग्री टचडाउन-टेक ऑफ कौशल ने दर्शकों में एड्रेनालाइन का संचार किया. ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी के ऑफिसर कैडेट्स और फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर्स ने अपनी चपलता और दृढ़ता का परिचय देते हुए हवाई कलाबाजी, बैक-फ्लिप, स्प्लिट्स और आग के छल्लों के बीच से छलांग लगाने जैसे कई कठिन शारीरिक करतबों का प्रदर्शन किया, जिसे देखकर दर्शक दंग रह गये. 30वीं बटालियन, पंजाब रेजिमेंट के वीर सैनिकों द्वारा प्राचीन मार्शल आर्ट गतका का प्रदर्शन किया गया. गतका टीम की ताल और चाल ने प्राचीन मार्शल आर्ट का प्रदर्शन किया और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. पंजाब रेजिमेंट की टीम द्वारा भांगड़ा नृत्य का प्रदर्शन किया गया. 17 घुड़सवारों द्वारा इक्वीटेशन म्युजिकल सिंफोनी एंड कंटीनजेंट मार्च शो किया गया. फिर बैंड पार्टी ने सेना की धुन पर प्रदर्शन किया. फिर अंत में आतिशबाजियां हुईं. ओटीए की सिल्वर जुबली 25वीं पासिंग आउट परेड शनिवार को आयोजित की जायेगी, जिसमें तकनीकी प्रवेश योजना क्रमांक-43 और विशेष कमीशन प्राप्त अधिकारी पाठ्यक्रम क्रमांक-52 के 118 अधिकारी कैडेट भारतीय सेना और असम राइफल्स में अधिकारी बनेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें