17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चरपोखरी में लुटेरे को पकड़ने गयी पुलिस पर फायरिंग, भागने के दौरान अपराधी जख्मी

सियाडीह-कथराई गांव के बधार में हुई मुठभेड़, पुलिस और अपराधी के बीच 18 राउंड फायरिंग

चरपोखरी. थाना क्षेत्र के सियाडीह-कथराई गांव के बधार में अपराधी को पकड़ने गयी पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़ हो गयी. घटना शुक्रवार की सुबह नौ बजे की है. इस घटना में पुलिस और अपराधी की ओर से लगभग 18 राउंड फायरिंग हुई. दोनों तरफ से हुई फायरिंग के साथ-साथ लगभग दो किलोमीटर तक पुलिस फायरिंग करते हुए अपराधी को पीछा करती रही. हालांकि इस दौरान किसी को गोली नहीं लगी है, जबकि मुठभेड़ के दौरान भागा-भागी में अपराधी गिरने के कारण सहार थाना के ननउर गांव निवासी शोभनाथ प्रसाद का पुत्र अनिल कुमार उर्फ सूरज (25 वर्ष) चोटिल हो गया है, जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया. इस भाग दौड़ में डीआइओ टीम के एक पुलिसकर्मी नीतीश कुमार भी घायल है. दोनों का इलाज सीएचसी चरपोखरी में कराया गया. इधर मुठभेड़ की सूचना मिलते ही पीरो डीएसपी राहुल सिंह और जगदीशपुर डीएसपी राजीव चंद्र सिंह चरपोखरी पहुंच कर घटना की जानकारी ली. फाइनेंस कर्मी से लूट के मामले में डीआइओ टीम ने की थी छापेमारी : गुरुवार की रात जगदीशपुर थाना के तेंदुनी गांव के समीप प्राइवेट फाइनेंस कंपनी के कर्मी से बाइक पर सवार दो अपराधियों ने धक्का मार कर डिक्की में रखा एक लाख 84 हजार रुपये नकदी लूट ली थी. वह ककिला गांव के एक समूह से नकदी वसूल कर जा रहा था. इसी मामले में डीआइओ टीम ने संदेह के आधार पर शुक्रवार को चरपोखरी थाना क्षेत्र में पहुंची हुई थी. इस संबंध में पीरो डीएसपी राहुल सिंह ने बताया कि जगदीशपुर थाना इलाके में एक दिन पहले एक बैंक कर्मचारी से नकदी की लूट हुई थी. इस मामले में पुलिस लुटेरे की तलाश कर रही थी, जहां पुलिस को गुप्तचरों की निशानदेही पर सूचना मिली कि सहार थाना के ननउर गांव निवासी शोभनाथ प्रसाद का पुत्र अनिल कुमार उर्फ सूरज (25 वर्ष) नामक एक अपराधी चरपोखरी थाना के कथराई के समीप रेलवे क्रॉसिंग के अंडरपास में छिपा हुआ है, जिसके बाद डीआइओ टीम ने घेराबंदी कर उसे पकड़ने के लिए छापेमारी की, लेकिन पुलिस के आने की भनक लगते ही उक्त अपराधी अपनी पिस्टल से फायर करते हुए सियाडीह बधार होते हुए भागने लगा. पुलिस ने पीछा की. पुलिस को पीछा करते देख अपराधी पुलिस पर फायरिंग करने लगा, जिसके बाद पुलिस की ओर से जवाबी फायरिंग की गयी. उन्होंने बताया कि अपराधी की ओर से लगभग 10 राउंड तथा पुलिस की तरफ से आठ राउंड फायरिंग की गयी, जिसके बाद चरपोखरी पुलिस व डीआइओ टीम ने चारों तरफ से घेराबंदी कर अपराधी को सियाडीह बधार के आहर के समीप से गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान उक्त अपराधी को गिरने के कारण सिर तथा जबड़े में काफी चोट लग गयी है. धरपकड़ के दौरान एक पुलिसकर्मी भी जख्मी हो गया है. दोनों जख्मी का इलाज सीएचसी चरपोखरी में कराया गया. पुलिस ने उक्त अपराधी के अलावे अन्य दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी के पास से एक आरवन फाइव बाइक, पिस्टल व एक मोबाइल बरामद की है. पिस्टल की गोली खत्म होने के बाद पकड़ा गया अपराधी : पुलिस ने बताया कि अपराधी को पकड़ने के लिए पुलिस तब तक पीछा करती रही, जब तक अपराधी के मैगजीन से सभी गोली खत्म ना हो गयी. जब अपराधी के पिस्टल से गोली खत्म हो गयी, तो भागने के क्रम में वह नहर में गिर पड़ा. इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए चरपोखरी अस्पताल में भर्ती कराया. जगदीशपुर लूट मामले में गिरफ्तार करने के लिए चरपोखरी पहुंची थी डीआइओ की टीम : सूचना के आधार पर अपराधी को पकड़ने के लिए डीआइओ की टीम चरपोखरी पहुंची हुई थी. इसी बीच अपराधी और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गयी, जहां गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका गूंज उठा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें