चुटिया रांची के रंजीत कुमार को चार पहिया व पचंबा के लोहपिट्टी के संतोष को मिला टेंपो
गिरिडीह.
राधास्वामी संगठन के बनखंजो स्थित प्रदेश कार्यालय में शुक्रवार को कार्यक्रम हुआ. इसमें दो ग्रामीणों को वाहन की चाबी सौंपी गयी. एक चार पहिया वाहन व एक को टेंपो सहयोग स्वरूप दिया गया. रांची के चुटिया निवासी रंजीत कुमार को चार पहिया तथा पचंबा के लोहपिट्टी निवासी संतोष कुमार साहू को टेंपो दिया गया. संगठन की जिला प्रभारी अनिशा सिन्हा ने बताया कि चार पहिया वाहन लेने का सपना सभी का होता है, लेकिन अपनी आर्थिक स्थिति के कारण नहीं ले सकते है. संस्था ऐसे परिवार को उनके सपनों को पूरा करने में उनका सहयोग कर रही है. इससे लोगों को व्यवसाय में भी इससे सहयोग मिल पा रहा है. संस्था लगातार इस तरह का काम कर रही है, जिससे समाज का उत्थान हो. उन्होंने संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक शर्मा व प्रदेश अध्यक्ष मुकेश कुमार सिन्हा को धन्यवाद दिया. कहा कि उन्हीं के प्रयास से संस्था 13 योजनाओं का संचालन कर रही है. योजनाओं में मुख्य रूप कन्यादान, वाहन, शिक्षा, आवास, नचिकेता छात्रवृत्ति, पेंशन व ऋण माफी योजना मुख्य हैं. इन योजनाओं से कई ग्रामीण लाभ उठा रहे हैं. ऐसे ग्रामीण जो संस्था से नहीं जुड़े हैं, वह संस्था से जुड़कर योजनाओं से लाभ लें. मौके पर जिला कार्यालय सह वाहन योजना प्रभारी अमित कुमार, आनंद रंजन दास, नंद किशोर साहू, पूनम देवी, अजय कुमार, विष्णु कुमार, खुशबू कुमारी, निरंजन कुमार, कुंदन कुमार आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है