27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केएन बक्शी बीएड कॉलेज में होगी अब सांध्य कक्षा भी

बेंगाबाद के करमाटांड स्थित केएन बक्शी बीएड कॉलेज को इवनिंग डिग्री कॉलेज की मान्यता मिल गयी है. इससे संस्थान में खुशी का माहौल है. अब इस संस्थान में बीएड, डीएलएड के अलावा स्नातक की भी पढ़ाई होगी.

13 विषयों की होगी पढ़ाई

बेंगाबाद.

बेंगाबाद के करमाटांड स्थित केएन बक्शी बीएड कॉलेज को इवनिंग डिग्री कॉलेज की मान्यता मिल गयी है. इससे संस्थान में खुशी का माहौल है. अब इस संस्थान में बीएड, डीएलएड के अलावा स्नातक की भी पढ़ाई होगी. मानव संसाधन विकास विभाग झारखंड सरकार ने संस्थान को कला संकाय के अधीन 13 विषयों की मान्यता दी है. चालू सत्र से यहां पढ़ाई भी शुरू हो जाएगी. विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग के अधीन इस संस्थान में हिंदी, संस्कृत, अंग्रेजी, उर्दू, खोरठा, इतिहास, भूगोल, राजनीतिशास्त्र, अर्थशास्त्र, मानवविज्ञान, मनोविज्ञान, समाजशास्त्र व दर्शनशास्त्र की पढ़ाई शुरू होगी. इस संबंध में प्राचार्य डॉ अजीत कुमार सिंह ने बताया कि इस संस्थान की स्थापना वर्ष 2013 में हुई थी. बेहतर शिक्षण माहौल के बदौलत कई उपलब्धि हासिल की गयी है. बीएड और डीएलएड के बाद अब यहां इवनिंग डिग्री कॉलेज की मान्यता मिलना गर्व की बात है. सभी के सहयोग से संस्थान प्रगति करेगा. कहा कि इवनिंग कॉलेज खुलने से स्थानीय छात्रों को काफी लाभ मिलेगा. वब दिन भर अपना काम-धंधा कर शाम में शिक्षा ग्रहण व स्नातक की डिग्री हासिल कर सकेंगे. कहा कि ग्रामीण इलाके में डिग्री कॉलेज के अभाव में छात्रों को होने वाली परेशानियों से निजात मिलेगी. इधर, संस्थान के चैयरमेन डॉ शिवशक्ति नाथ बक्शी ने कहा कि इवनिंग डिग्री कॉलेज की मान्यता मिली है. यह संस्थान के लिए गौरव के साथ चुनौती भी है. बेहतर परिणाम देने की दिशा में संस्थान हरसंभव कोशिश करेगा. उन्होंने प्रबंधन टीम को शुभकामना देते हुए संस्थान को और ऊंचाई तक ले जाने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें