16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायतों में हर घर नल योजना फेल, पानी के लिए भटक रहे लोग

केंद्र व राज्य सरकार लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के दावे कर रही है. लेकिन, सरकार का यह दावा शत-प्रतिशत सफल होता दिखाई नहीं दे रहा है.

मामला सरिया प्रखंड की मंदरामो पूर्वी व पश्चिमी व कैलाटांड़ का

सरिया.

केंद्र व राज्य सरकार लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के दावे कर रही है. लेकिन, सरकार का यह दावा शत-प्रतिशत सफल होता दिखाई नहीं दे रहा है. जल नल योजना की ही बात करें तो इस योजना का लाभ घर-घर मिले इसके लिए सरकार हर टोले-मुहल्ले में लाखों रुपए खर्च कर रही है. इसके बाद भी आज भी कई जगह लोग शुद्ध पेयजल से वंचित हैं. कुछ ऐसा ही मामला सरिया प्रखंड क्षेत्र की मंदरामो पूर्वी व पश्चिमी तथा कैलाटांड़ पंचायत में देखने को मिल रहा है. कहीं सोलर प्लेट खराब होने की शिकायत है, तो कहीं मोटर जलने की शिकायत, कहीं पाइपलाइन नहीं बिछाने के बाद भी पेयजल नहीं मिलने की शिकायत ग्रामीण कर रहे हैं. कई घरों के लोगों को अभी तक एक बूंद पानी भी नसीब नहीं है. कैलाटांड़ गांव में हर घर नल योजना के तहत लगे जलमीनार का मोटर पिछले लगभग एक माह से खराब है. इसके कारण लोगों को पीने के पानी नहीं मिल रहा है. ग्रामीण दूर-दूर से पानी लाने पर मजबूर हैं.

क्या कहते हैं मुखिया

इस संबंध में कैलाटांड़ मुखिया मनोज गुप्ता ने बताया कि कैलाटांड़ जल मीनार का स्टार्टर खराब हो गया था, जिसे पिछले सप्ताह बनवाकर पानी चालू किया गया था. परंतु, अब मोटर के जल जाने से जलापूर्ति पुनः बाधित हो गयी है. कहा कि एक-दो दिन में इसे ठीक कर लिया जायेगा. कहा कि मंदरामो पूर्वी की मुखिया पिंकी देवी ने कहा कि टोला में लगा यह सिस्टम कामयाब नहीं हो सका है. पाइपलाइन की कमी के कारण अभी तक इसे शुरू नहीं किया गया है. वहीं, मंदरामो पश्चिमी की मुखिया इंदिरा देवा ने कहा कि बिरहोरटंडा में लगा सोलर प्लेट जल गया है. स्थानीय लोगों ने कई बार इसकी शिकायत संबंधित अधिकारियों से की, लेकिन किसी ने गंभीरता नहीं दिखायी. इसके कारण लोगों को दूर-दूर से पानी लाना पड़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें