24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध प्रेम संबंध में विवाहिता ने की खुदकुशी

दो दिनों में चार ने फंदे झूलकर की दी जान

ललमटिया थाना अंतर्गत गोढ़िया गांव में नूतन देवी (30 वर्ष) ने फंदे में झूलकर खुदकुशी कर ली है. मृतक महिला विवाहित थी. घटना शुक्रवार की सुबह की बतायी जाती है. मृतक विवाहित महिला के पति गणेश ठाकुर ने बताया कि उनकी पत्नी द्वारा दोनों बच्चों को बाहर भेजकर स्वयं कमरे में बंद कर खुदकुशी कर ली गयी. पति ने ही पुलिस को बताया था कि उनकी पत्नी का अवैध संबंध गांव के ही एक व्यक्ति से था. कुछ दिनों पूर्व गांव में ही सामाजिक तौर से समझौता हुआ था तथा मृतक ने अपने हाथों में प्रेमी का नाम लिखते हुए प्यार का जिक्र कर जान दे दी. मृतक का पति गणेश गरीब परिवार से है तथा ललमटिया चौक पर सैलून मेंं नाई का कार्य करता है. मृतका के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. फंदे में झूलकर जान देने की सूचना पर पुलिस निरीक्षक वीरेंद्र कुमार एवं थाना प्रभारी प्रदीप कुमार दास दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे एवं मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के पति ने बताया है कि शुक्रवार की सुबह ललमटिया आया हुआ था. घर पर पत्नी व दो बच्चे थे. पत्नी ने दोनों बच्चों को कुछ पैसा देकर दुकान भेज दिया था एवं उसने घर का दरवाजा बंद कर गले में फंदा लगाकर जान दे दी. पूरे मामले की जानकारी होने पर पुलिस जांच पड़ताल में लगी है. इस मामले में पुलिस द्वारा परिजनों का बयान लिया गया है. वहीं दूसरी ओर दो दिनों में खुदकुशी का चार मामला सामना आया है. इसमें तीन मामला तो एक ही दिन हुआ है. इसमें दो प्रेमी युगल ने एक साथ पेड़ में फंदे से झूलकर जान गंवा दी तथा दूसरे ने पारिवारिक मामले में आत्महत्या कर ली. इसके पहले भी भी गोड्डा के बढ़ौना मुहल्ले में ही दो प्रेमी युगल ने नदी में कूदकर जान दे दी थी. इस प्रकार के मामले में आये दिन बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. प्रेम प्रसंग व पारिवारिक विवाद में आये दिन आत्महत्या की घटनाएं हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें