24.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाईबासा : पारा 40 पार, गर्मी व उमस से लोग बेहाल

गुरुवार को 4.1 मिमी हुई थी बारिश.अगले कुछ दिनों में पारा 44 डिग्री सेल्सियस पहुंचने का अनुमान.ओपीडी में इलाज के लिए पहुंचे 360 मरीज.

प्रतिनिधि, चाईबासा शहर में गुरुवार को दोपहर में हुई झमाझम बारिश के बाद भी लोगों को शुक्रवार को कुछ खास राहत नहीं मिली. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को सुबह से ही तेज गर्मी और उमस से लोग बेहाल दिखे. इस दौरान अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस रहा. पूरे दिन तेज धूप रही. मौसम विभाग के अनुसार, आगे फिर तापमान बढ़ेगा. आनेवाले कुछ दिनों में पारा 44 डिग्री सेल्सियस पहुंचने का पूर्वानुमान है. लोगों को गर्मी से सतायेगी. धीरे-धीरे तापमान बढ़ेगा. मालूम हो कि गुरुवार को दिन में 4.1 मिमी बारिश हुई थी, जिससे लोगों ने कुछ हद तक राहत की की सांस ली थी. वहीं, मौसम के उतार-चढ़ाव को लेकर लोगों की सेहत में असर पड़ रहा है. लोग बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं. जिससे अस्पतालों में मरीजों का इजाफा हो रहा है. शुक्रवार को ओपीडी में विभिन्न बीमारियों से ग्रसित 360 मरीजों का निबंधन किया गया था. चिकित्सकों ने बताया कि ऐसे मौसम में खानपान पर विशेष ध्यान देना जरूरी है. अस्पताल में ज्यादातर पेट-दर्द, सिर दर्द, उल्टी-दस्त एवं बुखार आदि के मरीज पहुंच रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें