26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आचार संहिता का ब्रेकर हटा फिर से दौड़ेंगी योजनाएं

लोकसभा का चुनाव संपन्न होते ही आचार संहिता 82 दिनों बाद गुरुवार को हट गया

गोगरी. लोकसभा का चुनाव संपन्न होते ही आचार संहिता 82 दिनों बाद गुरुवार को हट गया. इसके साथ ही एक ओर जहां जिले से लेकर अनुमंडल कार्यालय में आम जनता के शिकायत सुनने के लिए जनसुनवाई शुरू हो गयी है. वहीं शहर से धारा 144 भी हट गया. विवाह समारोह समेत अन्य कार्यक्रम के लिए बैंड बाजा के लिए अनुमति लेने की आवश्यकता नहीं रही. इसके साथ ही सरकारी कर्मचारियों के अवकाश, नगर परिषद लोक निर्माण समेत विधायकों की निधि से नये काम कराये जा सकेंगे. आचार संहिता के कारण कई विकास योजनाओं पर ब्रेक लग गया था. इसमें सबसे महत्वपूर्ण पथ निर्माण विभाग की सड़क योजनाएं हैं. इनमें कुछ सड़कें पूरी तरह शहरी क्षेत्र में है तो कई सड़क गांव को शहर से जोड़ेंगे. पथ निर्माण विभाग में जिन योजनाओं की घोषणा कर राशि आवंटित की है. अब उनकी गति बढ़ाने की प्रक्रिया तेज होगी. कई सड़कों का निर्माण अगले सप्ताह शुरू हो जायेगा, जबकि कुछ सड़कों के लिए टेंडर फाइनल होने का इंतजार है. जिन सड़कों का टेंडर लगभग फाइनल हो गया है. उनमें बारिश के कारण पूरी तरह जर्जर हो चुकी सड़क भी शामिल है. इसके लिए एजेंसी का चुनाव हो चुका है. उन्होंने बाढ़ से क्षतिग्रस्त सड़कों के भी निर्माण का प्रस्ताव मुख्यालय भेजने का निर्देश दिया है. ताकि उन पर भी काम शुरू हो सके. फाइनेंशियल बिड खोलने की तिथि होगी तय बताया जाता है कि आचार संहिता खत्म होने के साथ ही सभी फाइनेंशियल बिड खोलने की तिथि शीघ्र निर्धारित की जायेगी. विभाग के स्तर पर कार्य योजना बनायी जा रही है. आचार संहिता समाप्त होते ही अनुमंडल सहित जिले में विकास कार्यों को तेज गति देने के लिए शीघ्र ही व्यापक पैमाने पर प्रशासनिक निर्णय भी लिए जायेंगे. आचार संहिता के कारण जिला प्रशासन से लेकर अनुमंडल प्रशासन को निर्णय लेने में परेशानी हो रही थी. तकनीकी परेशानी के कारण प्रशासन फूंक- फूंक कर कदम उठा रहा था. अब इसमें गति आने की बात कही जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें