29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस- नगर के 20 केंद्रों में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा कल

बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद की ओर से रविवार को बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा सुबह 11 से दोपहर 1.15 बजे तक मुख्यालय के 20 केंद्रों पर होगी

दरभंगा. समाहरणालय में अपर समाहर्ता जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अनिल कुमार ने 9 जून रविवार को आयोजित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा के लिए चिन्हित 20 परीक्षा केंद्रों के केन्द्राधीक्षक, स्टैटिक दंडाधिकारी, गश्ती दण्डाधिकारी, ऑब्जर्वर, उड़नदस्ता दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ-साथ सभी संबंधित पदाधिकारी को ब्रीफिंग की. कहा कि बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद की ओर से रविवार को बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा सुबह 11 से दोपहर 1.15 बजे तक मुख्यालय के 20 केंद्रों पर होगी. केंद्र में अभ्यर्थियों को सुबह आठ बजे से 10.30 तक प्रवेश की अनुमति होगी. निर्धारित समय के उपरान्त किसी अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं दिया जायेगा. परीक्षार्थी को ब्लू, काला बॉल प्वाइंट पेन, फोटो युक्त मैट्रिक प्रवेश पत्र, विद्यालय पहचान पत्र तथा प्रवेश पत्र के साथ केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा. परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थी को हवाई चप्पल तथा हाफ शर्ट, कुर्ती में ही प्रवेश दिया जाएगा. कहा गया कि परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थी के बैठने की व्यवस्था 8 के गुणक में की जाएगी. एक बेंच पर दो से अधिक उम्मीदवार नहीं बैठेंगे तथा उनके बीच कम से कम 2 वर्ग मीटर की दूरी रखना आवश्यक है. कहा कि परीक्षा केंद्र पर परीक्षा अवधि में परीक्षा कार्य में संलग्न कर्मी के अतिरिक्त किसी अन्य व्यक्ति का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा. प्रति 25 या उससे कम परीक्षार्थियों पर दो वीक्षक प्रतिनियुक्त किये गये हैं. परीक्षा केंद्र, हॉल, कक्ष में मोबाइल फोन एवं किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के साथ प्रवेश वर्जित होगा. परीक्षा अवधि में वीक्षक एवं कर्मी भी अपने पास मोबाइल फोन एवं इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नहीं रखेंगे. केंद्र पर बिजली की निर्बाध आपूर्ति के लिये जनरेटर की व्यवस्था करने को कहा गया. मौके पर अपर समाहर्त्ता आपदा सलीम अख्तर, अपर समाहर्त्ता विभागीय जांच कुमार प्रशांत,अपर समाहर्त्ता विधि व्यवस्था राकेश रंजन, जिला शिक्षा पदाधिकारी समर बहादुर सिंह एवं सभी संबंधित पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.जानकारी के अनुसार परीक्षा में 7498 परीक्षार्थी आवंटित हैं. परीक्षा में 299 वीक्षक लगाए गए हैं. इसके अलावा केंद्राधीक्षक, दंडाधिकारी, जोनल, सुपर जोनल एवं उड़न दस्ता की टीम प्रति नियुक्त की गई है. नगर के 20 केंद्रों पर परीक्षा होगी. इसमें जिला स्कूल, एमएल एकेडमी, सीएम कॉलेज, सीएम साइंस कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज, एमएआरएम लालबाग, राज हाइस्कूल, केएस कॉलेज, सुंदरपुर उच्च विद्यालय, मुकुंदी चौधरी उच्च विद्यालय, सर्वोदय उच्च विद्यालय, डॉ राजेंद्र प्रसाद बालिका उच्च विद्यालय, आरएनएम गर्ल्स हाइस्कूल, शफी मुस्लिम उच्च विद्यालय, विद्यापति उच्च विद्यालय, एमके कॉलेज, एमएलएसएम कॉलेज, एचबी सोगरा हसन मेमोरियल गर्ल्स स्कूल, मिल्लत कॉलेज तथा उमवि कबीरचक को परीक्षा केंद्र बनाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें