रांची. एचइसी के सप्लाई कर्मियों के बाद अब अधिकारियों ने भी प्रबंधन को एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया है. अधिकारियों ने कहा कि अगर एक सप्ताह के अंदर मांगें पूरी नहीं की गयीं, तो निदेशकों को मुख्यालय में बैठने नहीं दिया जायेगा. एचइसी ऑफिसर्स एसोसिएशन ने 30 मई को प्रबंधन को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा था. उस पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की गयी थी. लेकिन, एक सप्ताह गुजर जाने के बाद भी कार्रवाई नहीं होने के बाद एसोसिएशन के सदस्यों ने शुक्रवार को एचएमबीपी कार्यालय में निदेशक उत्पादन के कार्यालय का घेराव किया और प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की. एसोसिएशन के महासचिव पीडी मिश्रा ने कहा कि 24 माह का वेतन बकाया हो गया है. इस कारण भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. सैलरी स्लिप जनवरी 2024 से नहीं मिल रहा है. इस कारण कर्मी अपने भविष्य को लेकर सशंकित हैं. कर्मियों का पीएफ फंड में पैसा जमा नहीं किया जा रहा है, जो वर्ष 2022 से बकाया है. कर्मियों को समुचित मेडिकल सुविधा नहीं मिल रही है. पूर्व में मिल रहे तीन लाख का मेडिक्लेम भी दिसंबर 2024 से बंद कर दिया गया है. एचइसी वेलनेस सेंटर में ओपीडी की सुविधा भी नहीं मिल रही है. वहीं, प्रबंधन द्वारा फाॅर्म 16 नहीं दिया जा रहा है. कर्मियों को जहां वेतन नहीं मिल रहा ह, वहीं उन्हें इनकम टैक्स भरने में भी परेशानी हो रही है. वहीं, अधिकारियों की मांग पर निदेशक उत्पादन एचडी सिंह ने एक सप्ताह में मांगों पर विचार कर हल निकालने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है