मुख्य संवाददाता, धनबाद.
लोकसभा चुनाव व मतगणना के बाद स्थानीय बाजार समिति मंडी तो खुल गयी, लेकिन यहां बाहर से आये ट्रकों से सामान अनलोड नहीं होने के कारण कारोबार प्रभावित हो रहा है. पिछले दो दिनों से मंडी परिसर में एक दर्जन से अधिक ट्रक खड़े हैं. उनमें लोड सामान अनलोड नहीं हो पा रहा है. दरअसल, अभी तक यहां के कारोबारियों को दुकान व गोदाम हैंडओवर नहीं हुआ है. बाजार समिति चेंबर अध्यक्ष जितेंद्र अग्रवाल ने जिला प्रशासन से दुकान व गोदाम कारोबारियों को हैंडओवर करने की मांग की है. श्री अग्रवाल ने बताया कि बाजार समिति के खंड छ के एक से पांच तक की दुकानों में पुलिस के जवान रह रहे हैं. अब तक उनका कमान वहां से नहीं कटा है. इस कारण दुकानें खाली नहीं हो रही हैं और कारोबारियों को कारोबार करने में परेशानी हो रही है.मोटिया-मजदूरों को लेकर चिंतित हैं कारोबारी :
कारोबारियों को जो दूसरी बड़ी चिंता सता रही है वह यह है कि जब सब कुछ सामान्य हो जायेगा, तो उनको मोटिया-मजदूरों की समस्या होगी. दरअसल, लगातार काफी दिनों तक मंडी बंद रहने से सभी मोटिया-मजदूर अपने घर लौट गये हैं. अब वो कब लौटेंगे इसकी जानकारी भी उनको नहीं है. यह लेकर कारोबारी परेशान हैं कि अगर सबकुछ सामान्य हो गया, तो ट्रकों से माल लोड-अनलोड कौन करेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है