बैरकपुर. उत्तर 24 परगना जिले के बरानगर नेताजी कॉलोनी निवासी व पेशे से प्रमोटर विजय दे नामक व्यक्ति बुधवार रात अचानक लापता हो गया. जब उनका कुछ पता नहीं चला, तो उनके परिजनों बारानगर थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी. जांच में पुलिस को उनके मोबाइल का आखिरी लोकेशन बाली ब्रिज पर मिला. इसके बाद गुरुवार रात लापता प्रमोटर का शव बारानगर आलमबाजार बीएसएफ कैंप घाट से बरामद किया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है