संवाददाता, कोलकाता.
प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह 2024 की घोषणा हो गयी है. पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक शिक्षा पर्षद, सीबीएसइ और सीआइएससीइ की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में सफल हुए विद्यार्थी अपना रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. प्रतिभा सम्मान समारोह के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों में से प्रभात खबर की चयन समिति मेधा के आधार पर ही उन छात्र-छात्राओं का चयन करेगी, जिन्हें सम्मान समारोह में सम्मानित किया जायेगा. इस बीच स्कूल और विद्यार्थी अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कर सकते हैं. उल्लेखनीय है कि इस वर्ष पश्चिम बंगाल में प्रभात खबर कोलकाता, हावड़ा, बैरकपुर, खड़गपुर, आसनसोल, दुर्गापुर, रानीगंज तथा बांकुड़ा में सम्मान समारोह का आयोजन करने वाला है. इन शहरों में समारोह कहां तथा कब होगा, इसकी जानकारी आगे के अंकों में दी जायेगी.प्रभात खबर के क्यूआर कोड को स्कैन कर भर सकेंगे इंंट्री
प्रतिभा सम्मान समारोह के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है. बंगाल बोर्ड और एचएस काउंसिल से 10वीं तथा 12वीं में 80 प्रतिशत अंक या इससे अधिक हासिल करने वाले विद्यार्थी अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. वहीं सीबीएसइ व सीआइएससीइ बोर्ड से 10वीं और 12वीं में 90 प्रतिशत अंक या इससे भी अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी अपनी इंट्री भेज सकते हैं. स्कूल और विद्यार्थी अपनी इंट्री के लिए प्रभात खबर के क्यूआर कोड को स्कैन कर आवेदन भर सकेंगे. मेधावी विद्यार्थी स्वत: अपना रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. इसके लिए मोबाइल से प्रभात खबर अखबार के क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा. इससे सीधे रजिस्ट्रेशन लिंक पर पहुंचा जा सकेगा. बताया गया है कि रजिस्ट्रेशन के लिए एक वैध ई-मेल आईडी अनिवार्य है. इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि विद्यार्थियों को रजिस्ट्रेशन के लिए अपनी मार्क्सशीट और फोटो (पीडीएफ फॉर्मेट में अधिकतम 120 केबी फाइल) अपलोड करना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है