22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के अब पांच जिले ही अब रह गये हैं नक्सल प्रभावित, गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार को भेजी रिपोर्ट

केंद्रीय गृह मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, झारखंड के चार जिले- गिरिडीह, गुमला, लातेहार ओर लोहरदगा में धीरे-धीरे नक्सली कमजोर हुए हैं या नक्सली घटनाओं में कमी आयी है. इन जिलों को डिस्ट्रिक्ट ऑफ कनर्सन की श्रेणी में रखा गया है.

रांची : केंद्रीय गृह मंत्रालय ने झारखंड में नक्सल प्रभावित जिलों के आधार पर इसका श्रेणीकरण कर राज्य सरकार को रिपोर्ट भेज दी है. इस रिपोर्ट के मुताबिक, झारखंड में अब पांच जिले ही नक्सल प्रभावित रह गये हैं. इनमें गिरिडीह, गुमला, लातेहार, लोहरदगा और पश्चिमी सिंहभूम का नाम शामिल है. वहीं, देश के पांच राज्यों के 12 सबसे अधिक नक्सल प्रभावित जिलों की श्रेणी में झारखंड का सिर्फ पश्चिमी सिंहभूम जिला का नाम शामिल है. जबकि, छत्तीसगढ़ में सात, मध्य प्रदेश में एक, महाराष्ट्र में एक और ओडिशा में दो जिले सबसे अधिक नक्सल प्रभावित जिलों की श्रेणी में रह गये हैं.

केंद्रीय गृह मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, झारखंड के चार जिले- गिरिडीह, गुमला, लातेहार ओर लोहरदगा में धीरे-धीरे नक्सली कमजोर हुए हैं या नक्सली घटनाओं में कमी आयी है. इन जिलों को डिस्ट्रिक्ट ऑफ कनर्सन की श्रेणी में रखा गया है, ताकि यहां फिर से नक्सली अपने संगठन का विस्तार या उसे मजबूत नहीं कर सकें. जबकि, झारखंड के सरायकेला-खरसावां, चतरा, खूंटी, रांची, बोकारो और गढ़वा जिला को लीगेसी और थ्रस्ट डिस्ट्रिक्ट की श्रेणी में शामिल किया गया है.

यानी ये जिले अब नक्सलियों के प्रभाव में नहीं रहे. लेकिन, इन जिलों में दोबारा नक्सली न पनपें, इसके लिए इन जिलों में सुरक्षा के दृष्टिकोण से केंद्रीय अर्धसैनिकों की प्रतिनियुक्त पर राज्य सरकार को मदद करने पर निर्णय लिया गया है. बिहार में अब कोई भी जिला नक्सलियों के प्रभाव में नहीं है. सिर्फ औरंगाबाद, गया, जमुई, लखीसराय, मुंगेर, कैमूर, नवादा व रोहतास को लीगेसी और थ्रस्ट डिस्ट्रिक्ट की श्रेणी में रखा गया है.

Also Read: झारखंड के इंटर कॉलेजों में नामांकन के लिए सीट घटाने का विरोध, आंदोलन की बनी रणनीति

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें