Bihar News: गया ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी में 25वीं पासिंग आउट परेड व पिपिंग सेरेमनी का आयोजन शनिवार को किया गया. पासिंग आउट परेड की सलामी सेना के वाइस चीफ उपेंद्र द्विवेदी ने ली. देश को यहां से 118 और नए सैन्य अधिकारी मिल चुके हैं जो भारतीय सेना और असम राइफल्स में तैनात होंगे. हालांकि कुल 120 कैडेट को इस परेड में शामिल होना था लेकिन किसी कारणवश दो कैडेट इसमें शामिल नहीं रहे. सेना के वाइस चीफ ने इन कैडेट्स को बधाई दी.
देश को मिले 118 नए सैन्य अधिकारी
देश के लगभग एक दर्जन से अधिक राज्यों के कैडेट इस बैच में ट्रेनिंग ले रहे थे. बिहार, यूपी समेत अन्य राज्यों के ये कैडेट थे. गया के ओटीए से इस वर्ष तक लगभग 2 हजार सैन्य अधिकारी बन चुके हैं और देश के अलग-अलग हिस्सों में अपना योगदान देश की सेवा में दे रहे हैं. कड़ी ट्रेनिंग के बाद अब ये नये कैडेट्स देश की सेवा के लिए पूरी तरह तैयार हैं. पासिंग आउट परेड में अपने होनहारों को देखने के लिए इन कैडेट्स के परिजन भी पहुंचे. उन्होंने अपने आंखों के सामने अपने होनहारों को देश के लिए तैयार होकर निकलते देखा तो गर्व से भी भरे दिखे और भावुक भी हुए.
ALSO READ: I-N-D-I-A ने नीतीश कुमार को दिया था प्रधानमंत्री पद का ऑफर! केसी त्यागी ने किया बड़ा खुलासा
जमीं से आसमां तक सैन्य अधिकारियों ने दिखाये युद्ध कौशल
बता दें कि ओटीए में 25वीं यानी सिल्वर(रजत जयंती) पासिंग आउट परेड व पिपिंग सेरेमनी की पूर्व संध्या पर मल्टी एक्टिविटी डिसल्पे (मैड) का आयोजन किया गया था. राज्यवर्द्धन स्टेडियम में ये कार्यक्रम हुए थे. सेना के वाइस चीफ लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी इन कार्यक्रमों में मौजूद रहे थे. सैन्य अधिकारियों ने युद्ध कौशल व हैरतअंगेज कारनामे भी दिखाए थे. जमीं से आसमां तक सैन्य अधिकारियों ने अपने युद्ध कौशल दिखाए थे. 6500 फुट की ऊंचाई से आकाश में हेलीकॉप्टर से कूदकर पैराशूट को खोलने की कला भी देखकर सभी दंग रह गए थे.आग के गोले उठाते हुए हवा में लहराने की कला हो या फिर घुड़सवारों के कारनामे, सभी ने जमकर तालियां बजायीं. वहीं अगले दिन शनिवार को ओटीए की सिल्वर जुबली 25वीं पासिंग आउट परेड का आयोजन हुआ.