चोरी की घटना का खुलासा तो दूर, अंकुश तक नहीं लगा पा रही पुलिस एक महीना के अंदर शहर के एक दर्जन घर व दुकान में हो चुकी है चोरी प्रतिनिधि,मोतिहारी शहर में लगातार हो रही चोरी की घटना का खुलासा तो दूर, पुलिस से उसपर अंकुश तक नही लग पा रहा. इसबार चोरों ने श्रीकृष्ण नगर मोहल्ला के एक घर को निशाना बनाया है. चोरों ने घर का ताला तोड़ आभूषण सहित करीब पांच लाख की संपत्ति चोरी कर ली. विजय दिल्ली में काम करते है. यहां उनका परिवार रहता है. कुछ दिन पहले वह घर आये थे. उसके बाद सपरिवार दिल्ली चला गया. पांच जून को दिल्ली से मोतिहारी पहुंचे तो देखा कि मेन गेट से लेकर सभी कमरे का ताला टुटा था. घर के अंदर गये तो कमरे में सारा सामान बिखरा हुआ था. चोरों ने दो कमरा सहित उसमे रखा गोदरेज का आलमीरा व शूटकेस को तोड़ आभूषण व किमती कपड़ा गायब कर दिया था. जिसकी कीमत लगभग पांचलाख है. उन्होंने घटना की सूचना नगर पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच छानबीन की, लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं मिला. घटना को लेकर गृस्वामी ने नगर थाना में आवेदन दिया है. उन्होंने अज्ञात चोरों को आरोपित किया है. बताते चले कि प्रतिदिन चोर गिरोह के बदमाश शहर के किसी न किसी मोहल्ले में घर व दुकान का ताला तोड़ चोरी की घटना को अंजाम दे रहे है. पिछले एक महिने के अंदर एक दर्जन से अधिक घर व दुकान में चोरी हुई है, लेकिन एक भी घटना का न तो उद्भेदन हो सका है. नहीं चोरी की वारदात पर अंकूश लग पा रहा है. आजाद नगर मानसपुरी मोहल्ला में बेतिया के दारोगा सहित सात घरों में चोरी हुई. वहीं चांदमारी में बीएसएफ के कमांडेट राणा ब्रजेश सहित रिटायर्ड दारोगा फणीनंद्र श्रीवास्तव व दो व्यवसायी के घर को चोरों ने निशाना बनाया. वहीं गुरूवार की रात हेनरी बाजार में अभिनीत कुमार नामक व्यवसायी के दुकान में लगे ताला तोड़ चोरों ने 2.30 लाख कैश व 150 बोरा चावल की चोरी कर ली. लगातार हो रही चोरी की घटना से शहरवासी दहशत में है, लेकिन पुलिस के सेहत पर इसका कोई असर नही है. पुलिस की रात्रि गश्ती पर अब सवाल खड़ा हो रहा है. नगर इंस्पेक्टर राकेश कुमार भास्कर ने बताया कि बहुत जल्द चोर गिरोह को चिह्नित कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है