22.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आक्रोशित ग्रामीणों ने किया रुपौली-पूर्णिया स्टेट हाइवे को चार घंटे जाम

करंट लगने से आक्रोशित हुए ग्रामीण, लगाया लापरवाही का आरोप

करंट लगने से आक्रोशित हुए ग्रामीण, लगाया लापरवाही का आरोप धमदाहा. बिजली के करंट से बालक के झुलसने से आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार को ढोकवा मोड के समीप रुपौली-पूर्णिया स्टेट हाइवे को लगभग चार घंटे तक जाम कर दिया. ग्रामीणों का आरोप था कि विभाग की लापरवाही से बालक झुलस गया. ग्रामीण मुआवजे की मांग कर रहे थे. बाद में धमदाहा अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार और धमदाहा थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर कुमार अभिनव ने मौके पर पहुंच कर सभी को समझा बुझा कर जाम हटवाया. प्रदर्शनकारियों ने बताया कि शुक्रवार को करीब 10:00 बजे बिजली के करंट से 10 वर्षीय अंकित कुमार झुलस गया. इसका इलाज जीएमसीएच में चल रहा है. स्थानीय ग्रामीण एवं उनके परिजनों का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण अंकित कुमार को करंट लगा. बताया गया कि पूर्व में भी बिजली विभाग को इसकी कई बार सूचना दी गयी थी 11 हजार का बिजली का तार बहुत नीचे है. इसको लेकर कभी भी कोई भी अनहोनी हो सकती है. इसी जगह पर पिछले वर्ष भी बिजली के करंट से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. ग्रामीणों ने बताया कि हमलोग कई बार विजली विभाग को इसकी सूचना दिये लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नही हुई. तार नीचे में ही झूल रहा है. अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार ने बिजली एसडीओ को जल्द से जल्द ठीक करने को कहा. इसके बाद जाम हटाया गया. फोटो. 8 पूर्णिया 12-प्रदर्शनकारियों को समझाते एसडीओ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें